Honda Hornet 2.0: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने चुपके से अपनी नई बाइक, हॉर्नेट 2.0 लॉन्च कर दी है। यह बाइक 184 सीसी के इंजन के साथ आती है और इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.39 लाख रुपये है।
हॉर्नेट 2.0 (Honda Hornet 2.0) में नए बॉडी ग्राफिक्स, ऑल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम (एलईडी हेडलैंप, एलईडी विंकर्स और एक्स-शेप्ड एलईडी टेल लैंप), स्प्लिट सीट और टैंक पर चाबी लॉक शामिल हैं। बाइक में 184.4 सीसी, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर BS-VI, OBD2 कंप्लायंट PGM-FI इंजन है। यह इंजन 17.03 बीएचपी और 15.9 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है।
हॉर्नेट 2.0 में असिस्ट और स्लिपर क्लच, फ्रंट में गोल्डन अपसाइड डाउन (USD) फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक दिया गया है। बाइक में 17 इंच के अलॉय व्हील और 100/80-17 और 140/70-17 टायर दिए गए हैं। होंडा इस बाइक के साथ स्पेशल 10-साल का वारंटी पैकेज (3-साल स्टैंडर्ड + 7-साल वैकल्पिक) भी दे रही है।
हॉर्नेट 2.0 के लॉन्च के साथ, होंडा 180-200 सीसी सेगमेंट में प्रवेश कर गई है। इस सेगमेंट में पहले से ही हीरो ग्लैमर, सुजुकी जिक्सर 150, बजाज पल्सर NS160 और टीवीएस अपाचे आरआर160 जैसे कई लोकप्रिय मॉडल मौजूद हैं।
Read Also: Hero Karizma XMR 2023: 1.72 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर भारत में लॉन्च, देखें डिटेल्स