Homeटेक & ऑटोHonda Elevate: क्रेटा को टक्कर देने लॉन्च हुई होंडा की नई SUV...

Honda Elevate: क्रेटा को टक्कर देने लॉन्च हुई होंडा की नई SUV एलिवेट, कीमत 10.99 लाख से शुरू

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Honda Elevate Launched: होंडा कार्स इंडिया ने आज अपनी नई मिड साइज SUV एलिवेट को भारत में लॉन्च किया। यह SUV भारत में होंडा की पहली SUV है। इस कार की शुरुआती कीमत 10.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है जो इसे इस सेगमेंट में सबसे किफायती विकल्पों में से एक बनाती है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 15.99 लाख रुपये तक जाती है।

एलिवेट (Honda Elevate) में 1.5 लीटर का i-VTEC पेट्रोल इंजन है जो 121 PS की पावर और 145 Nm का टॉर्क पैदा करता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है।

Honda Elevate में कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेललाइट्स, मल्टीपल ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) आदि शामिल हैं।

होंडा एलिवेट की लंबाई 4,312 मिलीमीटर, चौड़ाई 1,790 मिलीमीटर और ऊंचाई 1,650 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2,650 मिलीमीटर का है।

Honda Elevate को हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा जैसी कारों को टक्कर देने के लिए पेश किया गया है। होंडा एलिवेट की लॉन्च से इस सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा बढ़ने की उम्मीद है।

Read Also: TATA Punch EV: टाटा पंच ईवी नवंबर 2023 में होगी लॉन्च, कीमत 10 लाख से कम होने की उम्मीद

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular