Honda Elevate Launched: होंडा कार्स इंडिया ने आज अपनी नई मिड साइज SUV एलिवेट को भारत में लॉन्च किया। यह SUV भारत में होंडा की पहली SUV है। इस कार की शुरुआती कीमत 10.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है जो इसे इस सेगमेंट में सबसे किफायती विकल्पों में से एक बनाती है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 15.99 लाख रुपये तक जाती है।
एलिवेट (Honda Elevate) में 1.5 लीटर का i-VTEC पेट्रोल इंजन है जो 121 PS की पावर और 145 Nm का टॉर्क पैदा करता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है।
The bold. The majestic. The stylish. The all-new Honda Elevate has arrived.
— Honda Car India (@HondaCarIndia) September 4, 2023
Starting at an introductory price of Rs. 10 99 900.#YouAreTheChase
Know more: https://t.co/Gg76UaX7V3#HondaElevate #AllNewElevate #HondaElevateLaunch #HondaCarsIndia #HondaCars pic.twitter.com/KoIuL4Up3J
Honda Elevate में कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेललाइट्स, मल्टीपल ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) आदि शामिल हैं।
होंडा एलिवेट की लंबाई 4,312 मिलीमीटर, चौड़ाई 1,790 मिलीमीटर और ऊंचाई 1,650 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2,650 मिलीमीटर का है।
There are moments in time,
— Honda Car India (@HondaCarIndia) September 4, 2023
When the best is redefined.
When ceilings are shattered.
When the race gets a new destination.
When leaders become followers.
When the world looks up to you,
You know you aren’t just a contender,
You're the chase.
(1/2) pic.twitter.com/ytkaAGwn3O
Honda Elevate को हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा जैसी कारों को टक्कर देने के लिए पेश किया गया है। होंडा एलिवेट की लॉन्च से इस सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा बढ़ने की उम्मीद है।
Read Also: TATA Punch EV: टाटा पंच ईवी नवंबर 2023 में होगी लॉन्च, कीमत 10 लाख से कम होने की उम्मीद