Hindware i-FOLD: भारत के विभिन्न राज्यों में गर्मी की शुरुआत हो चुकी है, जिससे राहत पाने के लिए आम लोग पंखा, कूलर और एसी जैसे इलेक्ट्रिक आइटम्स का इस्तेमाल करते हैं। एक तरफ जहाँ एसी दीवार पर फिट हो जाता है और पंखा छत से लटका रहता है, वहीं दूसरी तरफ कूलर को एडजस्ट करना बहुत ही मुश्किल काम होता है।
एक तो कूलर का साइज बड़ा होता है, दूसरा उसे लगाने के लिए हर किसी के घर में परफेक्ट खिड़की या बालकनी का स्पेस नहीं होता है। ऐसे में आज हम आपको एक बहुत ही शानदार कूलर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप फोल्ड करके आसानी से घर के किसी भी कोने में रख सकते हैं।
Hindware i-FOLD- फोल्ड होने वाला अनोखा कूलर
इस शानदार कूलर को Hindware i-FOLD के नाम से जाना जाता है, जो भयानक गर्मी से राहत दिलाने के साथ-साथ जगह की कमी की समस्या को भी दूर करता है। इस कूलर को फोल्ड करके टेबल के नीचे या कार के अंदर आसानी से रखा जा सकता है, जबकि जरूरत पड़ने पर इसे पूरा ओपन करके ठंडी हवा का आनंद उठाया जा सकता है।
Read Also: भूलकर भी न खरीदें ये AC, बिजली का बिल बढ़ेगा और नहीं मिलेगी ठंडी हवा
Hindware i-FOLD कूलर में 90 लीटर की वाटर टैंक मौजूद है, जिसकी वजह से इसमें बार-बार पानी भरने की जरूरत नहीं पड़ती है। इतना ही नहीं यह एडवांस कूलर 10 मीटर की दूरी तक बेहद तेज और ठंडी हवा थ्रो कर सकता है, जिसकी वजह से आपको कूलर के सामने बैठे रहने की जरूरत नहीं होगी।
इस कूलर में हवा की स्पीड को कंट्रोल करने के लिए 3 अलग-अलग मोड का ऑप्शन मिलता है, जबकि कूलर के निचले हिस्से में व्हील दिए गए हैं जिसकी मदद से आप कूलर को एक कमरे से दूसरे कमरे तक आसानी से ले जा सकते हैं। कूलर के साइड में हैंडल भी दिए गए हैं, जिसकी वजह से इसे पकड़ना और फोल्ड करना काफी आसान हो जाता है।
Hindware i-FOLD कूलर में वाटर लेवल चेक करने के लिए इंडिकेशन सिस्टम भी मौजूद है, जिससे आप यह पता लगा सकते हैं कि टैंक में कितना पानी भरा है। यह कूलर लाइट जाने पर इंवर्टर पर भी चल सकता है, जिसे आप फ्लिपकार्ट से सिर्फ 13, 799 रुपए की कीमत पर खरीद सकते हैं जिसके ऊपर कंपनी की तरफ से 1 साल की वारंटी भी दी जा रही है।