Homeटेक & ऑटोHero ने 61 हजार में पेश की अपनी सबसे सस्ती बाइक, मोबाइल...

Hero ने 61 हजार में पेश की अपनी सबसे सस्ती बाइक, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट और ट्यूबलेस टायर के साथ कई शानदार फीचर्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Hero HF Deluxe: भारत का दोपहिया मार्केट काफी बड़ा है। कंपनियाँ दोपहिया सेगमेंट में समय-समय पर मोटरसाइकिल या स्कूटर लॉन्च करती रहती हैं। खासतौर से दोपहिया वाहन बनाने के मामले में हीरो मोटरकोर्प (Hero Motocorp) की जो पहचान है उसको कोई नकार नहीं सकता।

यह कंपनी भारत के दोपहिया मार्केट (Two Wheeler Market) पर राज करती है। हाल ही में इस कंपनी ने Hero HF Deluxe को अपडेटेड वर्जन में लॉन्च किया है। इसमें कई फीचर्स को अपग्रेड के तौर पर शामिल किया है तो चलिए आपको इसके बारे में जानकारी दे देते हैं।

Hero HF Deluxe अपडेटेड वर्जन

वैसे तो कंपनी के द्वारा ऑफर की जाने वाली यह बाइक कई सालों से मार्केट में मौजूद है हालांकि, कंपनी के द्वारा इसे हाल ही में नए अपग्रेड वेरिएंट के साथ मार्केट में पेश किया गया है। कंपनी ने फिलहाल दो वेरिएंट पेश किए हैं। यह दो वेरिएंट चार नए कलर ऑप्शंस के साथ आते हैं। साथ ही इसकी कीमत की बात करे तो इसके बेस मॉडल किक-स्टार्ट वेरिएंट 60,760 रुपये और सेल्फ-स्टार्ट मॉडल की कीमत 66,408 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है।

जिसमें नेक्सस ब्लू, कैंडी ब्लेजिंग रेड, ब्लैक के साथ हैवी ग्रे और स्पोर्ट रेड कलर को शामिल किया गया है। बाइक देखने में पहले की तुलना में काफी स्पोर्टी लग रही है और इसका स्पोर्टी लुक लोगों को भी बेहद पसंद आ रहा है।

Read Also: मार्केट में तहलका मचाने आ रहा भारत की पहली गियर वाली Electric Bike, सिर्फ 25 पैसे में 1km चलेगी

Hero HF Deluxe के फीचर्स

Hero HF Deluxe बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसका कैनवस ब्लैक वाला एडिशन पूरी तरह से ब्लैक थीम से सुसज्जित किया गया है। वहीं फीचर्स के तौर पर इसमें बड़ा फ्यूल टैंक, बॉडी वर्क, फ्रंट वाइजर, ग्रेब रेल, एलॉय व्हील साथ ही एग्जॉस्ट कवर भी दिया गया है। बाइक का लुक देखने में ओवरऑल काफी स्लिकी लग रहा है।

स्मार्ट फीचर्स के तौर पर देखें तो Hero HF Deluxe में मोबाइल चार्जिंग पोर्ट की सुविधा प्रदान की गई है साथ ही साइड-स्टैंड इंजन ऑन ऑफ और दोनों तरफ 130 मिमी के ड्रम ब्रेक प्रदान किए गए हैं।

Hero HF Deluxe का इंजन

बता दें Hero HF Deluxe की इस मोटरसाइकिल की साल 2023 में सबसे ज्यादा बिक्री हुई है। इसमें 97.2 सीसी की क्षमता वाला एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर प्रदान किया जाता है। जो 8ps की अधिकतम शक्ति और 8 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कंपनी ने नए वेरिएंट को पूरी तरह से बदल दिया है।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular