Homeटेक & ऑटोएक बार फिर मार्केट में धमाकेदार एंट्री करने वाली है Hero Karizma,...

एक बार फिर मार्केट में धमाकेदार एंट्री करने वाली है Hero Karizma, जानें लॉन्चिंग डेट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Hero Karizma XMR 210cc Launch Date: दुनिया की मशहूर वाहन निर्माता कंपनियों में से एक हीरो (Hero) सालों बाद एक बार फिर अपनी बाइक Hero Karizma को नए रुप में प्रस्तुत करने की घोषणा की है। कंपनी 29 अगस्त 2023 को अपनी नई बाइक Karizma XMR 210cc लॉन्च करने जा रही है।

Karizma XMR 210cc

हीरो करिज़मा अपने सेगमेंट की प्रसिद्ध बाइक रही है। कंपनी ने पहली बार मई 2003 में हीरो मोटरकॉर्प की मोटरसाइकिल लॉन्च की थी, उसके बाद समय समय पर इसमें अपडेट होते रहें हैं। 2019 में मांग घटने से प्रोडक्शन बंद हो गया था लेकिन एक बार फिर रक्षाबंधन के मौक़े पर कंपनी करिज़मा के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च कर रही है। यह नई पीढ़ी और उनकी पसंद को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई है। यह मोटरसाइकिल दिखने में काफी आकर्षक और फीचर के मामले में धमाकेदार एंट्री करने वाली है।

रितिक रोशन ने Karizma XMR 210cc का शेयर किया टीजर

हाल ही में इस नई बाइक का टीजर कंपनी ने जारी किया है जिसे बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया। साथ ही, उन्होंने हीरो करिज्मा की अपनी पुरानी एडवरटाइजमेंट की एक प्रसिद्ध क्लिप को भी साझा किया, जिसमें वे धीमे से अपने हेलमेट को उठाते हैं। तब तक एक गैंग उनकी बाइक पर कीचड़ उछाल कर आगे बढ़ जाता है। ऋतिक उनके पीछे भागते हैं और बाइक को ऐसे दौड़ाते हैं कि टायरों से मिट्टी निकलकर गैंग के सदस्यों के चेहरों पर जा पड़ती है। यह एडवरटाइजमेंट उस समय बहुत प्रसिद्ध हुआ था।

Hero Karizma XMR 210cc के फीचर्स

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई Karizma XMR 210cc बाइक का इंजन लिक्विड-कूल्ड होगा और यह नए प्लेटफ़ॉर्म पर आधारित होगा। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स शामिल होगा। हालांकि पावर आउटपुट का आंकड़ा अभी तक जारी नहीं किया गया है, लेकिन यह उम्मीद है कि यह इंजन 25 बीएचपी की पावर जेनरेट करेगी।

Read Also: Royal Enfield जल्द लॉन्च करने वाली है अपनी नई Bullet 350, देखें फीचर्स, कीमत और लॉन्चिंग डेट

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular