Homeटेक & ऑटोBest Mileage Bike: 60 हजार के रेंज में 70 का माइलेज देने...

Best Mileage Bike: 60 हजार के रेंज में 70 का माइलेज देने वाली धाकड़ बाइक, 7 हजार रुपए देकर ले जा सकते हैं घर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Hero HF Deluxe : भारतीय दुनिया की सबसे बड़ी टू व्हीलर वाहन निर्माता कंपनियों में से एक हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) अपनी धाकड़ और जबरदस्त बाइक के लिए मशहूर रही है। इसी सेगमेंट में कंपनी की एक बाइक Hero HF Deluxe के बारे में आज हम आपको बता रहें हैं।

Hero HF Deluxe

Hero HF Deluxe लॉन्ग रूट के लिए डिजाइन की गई हाई परफोर्मेंस बाइक है। इसका कुल वजन 110 kg है जिससे इसे कंट्रोल करने में आसानी होती है। इस बाइक में किक स्टार्ट और सेल्फ स्टार्ट दोनों ऑप्शन दिया गया है।

Hero HF Deluxe के फीचर्स

Hero HF Deluxe माइलेज:- यह बाइक 70 kmpl की माइलेज देती है। इसमें 9.6 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

Hero HF Deluxe परफॉर्मेंस:- यह 97.2 cc सेगमेंट की बाइक है।

Hero HF Deluxe इंजन:- इस बाइक का इंजन 8 PS की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

Hero HF Deluxe ब्रेक:- बाइक के दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।इसके अगले टायर पर डबल-क्रैडल फ्रेम टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में दो-स्टेप प्रीलोड-एडजस्टेबल ट्विन शॉकर दिए गए हैं।

Hero HF Deluxe व्हील:- इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ बेहद स्टाइलिश अलॉय व्हील दिए गए हैं।

इसमें LED लाइटिंग, एनालॉग कंसोल में स्पीडोमीटर और ईंधन गेज जैसे एडवांस फीचर्स भी दिए गए हैं।

Hero HF Deluxe वेरिएंट:- कंपनी की ओर से इसमें 4 वेरिएंट और 9  शानदार कलर ऑप्शन दिए गए हैं।

Hero HF Deluxe की कीमत

इस बाइक की शुरुआती एक्स शोरुम कीमत 61,620 रुपए और टॉप वेरिएंट की एक्स शोरुम कीमत 68,068 रुपए है। HF Deluxe को आप मात्र 7000 रुपए के डाउन पेमेंट पर भी खरीद सकते हैं। इसके तहत ग्राहक को तीन साल के लिए 9.7% ब्याज दर पर प्रतिमाह 2164 रुपए देने होंगे। डाउन पेमेंट या किस्त की राशि के बारे में अधिक जानकारी के लिए नजदीकी डीलरशिप पर संपर्क करें।

HF DELUXE का मुकाबला

बाजार में इसकी तुलना Bajaj CT 100, TVS XL100, TVS Scooty Pep Plus और Bajaj Platina 110 H-Gear से की जा रही है।

Read Also: Honda Livo : 80 हजार से कम कीमत में खरीदें ये धाकड़ बाइक, देती है गजब का माइलेज

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular