Homeलाइफ़Hariyali Teej 2023 : आज हरियाली तीज पर इस तरह करें भगवान...

Hariyali Teej 2023 : आज हरियाली तीज पर इस तरह करें भगवान शिव की पूजा, जाने शुभ मुहूर्त और पूजा की विधि

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Hariyali Teej 2023 : आज शनिवार 19 अगस्त 2023 को हरियाली तीज का व्रत रखा मनाया जा रहा है. हरियाली तीज पर हर शादीशुदा महिला अपने पति की लंबी आयु और उसके स्वस्थ जीवन की कामना करती है. इस दिन वह हरे रंग की चूड़ियां, हरे रंग की साड़ी और गहने धारण करती है, जिससे उन्हें अखंड सौभाग्य का वरदान मिलता है. हरियाली तीज पर यह परंपरा है कि महिलाओं को ससुराल से मायके बुलाया जाता है और एक दिन पहले सिंजारा मनाने की परंपरा है.

इस दिन ससुराल पक्ष से नव विवाहिता के लिए वस्त्र, आभूषण, श्रृंगार का सामान, मेहंदी, फल और मिठाई आदि भेजी जाती है. यही वस्त्र उन्हें धारण करना पड़ता है. हरियाली तीज के दिन महिलाएं और कुंवारी कन्याएं सावन के गीत गाकर नृत्य करती है. यह दिन उनके लिए किसी बड़े त्योहार से कम नहीं होता.

इस Hariyali Teej 2023 पर करें ये काम

तीज का व्रत इसलिए रखा जाता है क्योंकि इसी दिन माता पार्वती ने सालों तक साधना और तपस्या के बाद शिव जी को अपने पति के रूप में प्राप्त किया था. हरियाली तीज (Hariyali Teej 2023) के दिन महिलाएं सुबह उठकर स्नान करके हरे कपड़े और चूड़ियां धारण करती है. इसके साथ ही घर में दीप जलाकर वहां पर गंगाजल छिड़के और शिव और पार्वती की प्रतिमा बनाकर पूजा करें. पूजा करने के दौरान माता पार्वती को श्रृंगार का सामान चढ़ाए. शिव पार्वती को बेलपत्र, धतूरा, शमी के पत्ते, नारियल, सुपारी, कलश, चावल, चंदन और भोग चढ़ाए.

हरियाली तीज 2023 पूजा मुहूर्त (Hariyali Teej 2023 Puja Muhurat)

हरियाली तीज (Hariyali Teej 2023) सावन शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 18 अगस्त रात 8:01 से शुरू होगी और 19 अगस्त 2023 को रात 10:19 पर समाप्त होगी. इस व्रत के प्रभाव से सुहागिनों पर सदा सौभाग्यवती रहने का वरदान और कुंवारी लड़कियों को सुयोग्य वर की प्राप्ति होती है.

पति की लंबी आयु और परिवार की खुशहाली के लिए यह व्रत काफी महत्वपूर्ण माना जाता है, जिस दिन महिला पूरे दिन निर्जला उपवास रखती है और रात को कथा सुनकर ही अपना व्रत खत्म करती है. खासतौर पर हरियाली तीज का व्रत उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली में धूमधाम से मनाया जाता है, जिस दिन महिलाएं सावन के लोकगीत भी गाती है.

Read Also: Hariyali Teej 2023 Recipe : घर बनाएं रस से भरी स्वादिष्ट मालपुआ, बेहद ही आसान है रेसिपी, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें

Most Popular