HomeमनोरंजनDisha Vakani Birthday: बी ग्रेड फिल्मों में काम कर चुकी है दिशा...

Disha Vakani Birthday: बी ग्रेड फिल्मों में काम कर चुकी है दिशा वकानी, फिर ‘दयाबेन’ बन जीता लोगों का दिल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Happy Birthday Disha Vakani : कई सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा तारक मेहता का उल्टा चश्मा लोगों का एक पसंदीदा शो बन चुका है, जिसमें दयाबेन यानी की दिशा वकानी (Disha Vakani) का किरदार लोगों को खूब पसंद आता है. कई सालों तक उन्होंने अपने अनोखे अंदाज से लोगों को खूब एंटरटेनमेंट किया है. 14 सालों से यह शो दर्शकों के दिलों- दिमाग पर छाया हुआ है.

आपको बता दे कि इस शो की जान कहीं जाने वाली दिशा वकानी (Disha Vakani) आज अपना 44 वां जन्मदिन मना रही है, जिन्हें अपने करियर की शुरुआत में कई छोटे-मोटे किरदार से काम चलाने पड़े थे और काफी संघर्ष भी करना पड़ा.

इस तरह शुरू किया अपना करियर

दिशा वकानी (Disha Vakani) मूल रूप से गुजरात की रहने वाली है, जिनका जन्म 17 अगस्त 1978 को अहमदाबाद में हुआ था. उन्होंने गुजरात कॉलेज से ड्रैमेटिक में ग्रेजुएशन किया. तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम करने से पहले उन्होंने गुजराती थिएटर में बतौर स्टेज एक्ट्रेस भी काम किया है, जिसके बाद शुभ मंगल सावधान, खिचड़ी, इंस्टेंट खिचड़ी, हीरो भक्ति ही शक्ति है और आहट जैसे टीवी शो में भी वह अहम भूमिका निभा चुकी है. साल 2014 में वह सीआईडी में भी नजर आई थी, पर असल पहचान उन्हें तारक मेहता के उल्टा चश्मा में आने के बाद मिली जिसके बाद घर-घर में वह पहचाने जाने लगी.

बी ग्रेड फिल्मों में काम कर चुकी है दिशा वकानी

इंडस्ट्री में अपने आप को स्थापित करने में दिशा वकानी को काफी समय लगा. उन्होंने शुरुआती दिनों में बी ग्रेड की कई फिल्मों में काम किया. 1997 में आए फिल्म ‘कमसिन द अनटच्ड‘ में उन्होंने बोल्ड सीन भी किया था. इसके अलावा देवदास, जोधा अकबर जैसी फिल्मों में वह सपोर्टिंग रोल में नजर आ चुकी है. भले ही उनके कैरेक्टर में यह देखा जाता है कि वह ज्यादा बोलती है पर असल जिंदगी में वह काफी खामोश रहती है और बड़े ही सादगी से वह जीवन जीना पसंद करती हैं.

Read Also:  Bigg Boss OTT 2: Elvish Yadav के दोस्तों ने अभिषेक मल्हान के साथ चली गंदी चाल? वायरल वीडियो में खुली पोल

यह भी पढ़ें

Most Popular