Monsoon Hair Care Tips : वैसे तो हर मौसम में हमें अपने बाल का खासतौर पर ध्यान रखने को कहा जाता है, लेकिन जब मानसून का सीजन शुरू होता है तो हमें हमारी जिम्मेदारी और भी ज्यादा बढ़ जाती है, जहां हमें अपने स्वास्थ्य के साथ-साथ अपने बालों का भी विशेष रूप से ध्यान रखना पड़ता है.
वरना कब आपके बाल टूटते- टूटते आधे हो जाएंगे आपको पता भी नहीं चलेगा और तब तक आपके पास करने के लिए कुछ नहीं होगा. आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जिसकी मदद से आप मानसून में अपने बाल के टूटने से देखभाल कर सकते हैं.
बारिश में भीगने से बचे
अपने बाल को हमेशा बरसात के पानी से बचा कर रखें वरना यह रूखे और बेजान हो जाएंगे. इसके लिए बारिश के मौसम में आप अपने पास छाता जरूरत रखे या फिर सिर पर कोई कैप लगाए ताकि आपके बालों के भीगने का कोई चांस ना हो.
Read Also: पपीता खाने से पहले जान लें इन सावधानियों के बारे में.. अन्यथा लगाना पड़ सकता है हॉस्पिटल का चक्कर
भीगने पर बालों के साथ सबसे पहले करें ये काम
अगर आप गलती से बारिश में भीग चुके हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है. सबसे पहले बालों में शैंपू करके नहा ले. ऐसा करने से आपके बालों में जो भी गंदगी है, वह खत्म हो जाएगी और आपका बाल पूरी तरह से साफ हो जाएगा. उसके बाद आप अपने बालों में नारियल तेल या जो भी आपका पसंदीदा ऑयल है उसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आपके बाल मजबूत होते है.
बालों को सुखाकर कंघी करें
कई लोगों को यह बुरी आदत होती है कि वह बालों को गिला रहते हुए भी कंघी करते हैं जिस कारण बाल तेजी से टूटने लगते हैं. बाल में तेल लगाने के बाद या फिर गीले बाल के बाद तुरंत कंघी नहीं करना चाहिए. बालों को पहले अच्छे से सुखा लें, उसके बाद मोटे दांत वाले कंघे से कंघी करें.
Read Also: इस साल किस दिन मनाया जाएगा रक्षा बंधन, जानें क्या कहता है हिंदू पांचांग