HomeInnovationमहज 20 मिनट और आपकी देसी साइकिल बन जाएगी 'मोटरसाइकिल', इस देशी...

महज 20 मिनट और आपकी देसी साइकिल बन जाएगी ‘मोटरसाइकिल’, इस देशी जुगाड़ पर आया आनंद महिंद्रा का दिल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

क्या आपने कभी कल्पना की थी कि आपकी देसी सायकिल भी इस तेज गति से भागती दुनिया से काफी तेज दौड़ सकती है। दोस्तों आपको बता दें कि इस तरीके का एक नया डिवाइस आ चुका है जिसके माध्यम से देसी साइकिल भी काफी तेज गति से दौड़ सकती है।

क्या आपने कभी कल्पना की थी कि आपकी देसी सायकिल भी इस तेज गति से भागती दुनिया से काफी तेज दौड़ सकती है। दोस्तों आपको बता दें कि इस तरीके का एक नया डिवाइस आ चुका है जिसके माध्यम से देसी साइकिल भी काफी तेज गति से दौड़ सकती है। आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) को यह डिवाइस इतना पसंद आ गया है कि वह इसमें ही निवेश करना चाहते हैं। बता दें कि इस डिवाइस का निर्माण ध्रुव विद्युत (Dhruv Vidhyut) ने किया है।

Gursaurabh Singh

डिवाइस में मौजूद हैं यह विशेषता

आपको बता दें कि इस डिवाइस के माध्यम से आप एक देसी साइकिल को भी मैक्सिमम 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चला सकते हैं। केवल इतना ही नहीं 20 मिनट तक पैडल मारने पर इस डिवाइस की 50% तक बैटरी चार्ज हो जाती है। एक बार फुल चार्ज होने के बाद 40 किलोमीटर तक यह चल सकती है और 170 किलोग्राम का वजन इसके माध्यम से खींचा जा सकता है।

यह डिवाइस आग और पानी से भी प्रूफ है और इसीलिए यह खेत एवं कीचड़ जैसे जगह पर भी आराम से साइकिल को खींच लेती है। इसके अतिरिक्त इसमें फोन को चार्ज करने की सुविधा भी मौजूद है।

Gursaurabh Singh Innovation

देसी सायकिल को अब बनाये इलेक्ट्रिक सायकिल

आपको बता दें कि ध्रुव विद्युत (Dhruv Vidhyut) के संस्थापक गुरु सौरव सिंह (Gursaurabh Singh) द्वारा यह डिवाइस निर्मित किया गया है और यह बहुत ही फायदेमंद है। इस डिवाइस के माध्यम से ही हीरो या एटलस जैसे कंपनियों की एक आम-सी साइकिल को भी इलेक्ट्रॉनिक साइकिल में परिवर्तित किया जा सकता है।

इस डिवाइस की सबसे विशेष बात यह है कि इसे लगाने के लिए आपको अपनी साइकिल में किसी भी प्रकार का बदलाव या मॉडिफिकेशन करने की जरूरत नहीं पड़ती है। साइकिल को कहीं भी काटने या वेल्डिंग की कोई आवश्यकता नहीं होती है। बल्कि इस डिवाइस को आप साइकिल के पैडल के ऊपर बोल्ट से भी कसवा सकते हैं।

आनंद महिंद्रा करना चाहते हैं निवेश

बता दें कि गुरु सौरभ सिंह द्वारा निर्मित किया गया यह डिवाइस आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) को काफी प्रभावित कर चुका है। आनंद महिंद्रा ने इस डिवाइस से सम्बंधित तीन लम्बे ट्वीट भी किये हैं। जिसमें इन्होंने यह लिखा है कि ध्रुव विद्युत में निवेश करके यह गौरवान्वित महसूस करेंगे। इन्होंने अपने ट्वीट पर गुरु सौरभ सिंह से मिलने की इच्छा जाहिर करते हुए उनसे मिलने की अपील की है।

यह भी पढ़ें

Most Popular