Google Mera Naam Kya Hai : क्या भी गूगल से अपना नाम पूछना चाहते हैं? “हेलो गूगल मेरा नाम क्या है” (Hello Google Mera Naam Kya Hai) आप पूछे और जवाब में गूगल आपको आपका नाम बता दे। जी, हां यह कोई जादू नहीं है। गूगल को आपकी सारी जानकारी है। उसे आपका नाम, डेट ऑफ बर्थ, उम्र, एड्रेस सब पता है। गूगल को आपकी पर्सनल डिटेल कैसे पता या कैसे आप गूगल से “मेरा नाम क्या है गूगल” पूछ सकते हैं, ये सब आज हम आपको अपने इस लेख के जरिए बताएंगे।
गूगल मेरा नाम क्या है – Google Mera Naam Kya Hai
अगर आपके भी मन में सवाल है कि “हे गूगल मेरा नाम क्या है” (Hey Google Mera Naam Kya Hai) पूछने पर गूगल जवाब देगा या नहीं तो हम आपको बता दें- बिलकुल देगा और सही जवाब देगा। इसके अलावा अगर आप अपना डेट ऑफ बर्थ, एड्रेस या रिश्तेदारों का नाम भी पूछेंगे तब भी सही जवाब मिलेगा।
“Google Mera Naam Kya Hai” का जवाब कौन देगा
अब अगर आपको ऐसा लगता कि आप सर्च इंजन में जाकर टाइप करेंगे “मेरा नाम क्या है गूगल” (Mera Naam Kya Hai Google) और जवाब में गूगल बड़े बड़े अक्षरों में आपको आपका नाम लिखकर बता देगा तो ऐसा नहीं है। कई बार लोग जानकारी के अभाव में गूगल से सवाल करते और जवाब नहीं मिलने पर निराश हो जाते। यह काम गूगल की सर्विस गूगल असिस्टेंट (Google Assistant) करती है न कि गूगल।
Read Also: दुनिया के बेशकीमती हीरों की श्रेणी में तीसरे नंबर पर है भारत का कोहिनूर, जानें कौन है पहले नंबर पर
गूगल असिस्टेंट (Google Assistant)
गूगल असिस्टेंट एक स्मार्ट वॉयस कंट्रोल असिस्टेंट है जो यूजर के असिस्टेंट के तौर पर काम करता है। यूजर द्वारा Voice या Text कमांड देने पर यह उनकी मदद करता है। आप कई भी सवाल जैसे अपना नाम, समय या आज का मौसम कुछ भी गूगल असिस्टेंट से पूछ सकते हैं। बोर होने पर चुटकुला (जोक्स) और गाना सुनाने या इंटरसेटिंग फैक्ट्स बताने की रिक्वेस्ट भी कर सकते हैं।
“Google Mera Naam Kya Hai” का जवाब गूगल असिस्टेंट को कैसे पता
आपको ध्यान होगा जब आपने नया स्मार्टफोन लिया था, इसे स्टार्ट करने के लिए गूगल अकाउंट बनाया होगा। तब गूगल ने आपकी पर्सनल डिटेल्स जैसे आपका नाम, फोन नंबर, जेंडर, डेट ऑफ बर्थ इत्यादि डिटेल्स मांगी होगी और आपने यह सारी जानकारी भरी थी। बस यहीं से गूगल असिस्टेंट डेटा उठाता है, जब आप सवाल करते “Hey Google Mera Nam Kya Hai” और आपको सही सही जवाब देता है।
गूगल या गूगल असिस्टेंट आपकी पर्सनल डिटेल्स का किसी तरह का दुरुपयोग नहीं करता बल्कि आपके कमांड पर ही आपको बताता है।
गूगल असिस्टेंट सेटअप (Google Assistant Setup)
कुछ मोबाइल फोन्स में गूगल असिस्टेंट पहले से ही इंस्टॉल रहता है और कुछ में नहीं भी रहता। अगर आपके फोन में इंस्टॉल नहीं है तो क्या करें:-
- सबसे पहले प्लेस्टोर/ एप्पल स्टोर से गूगल असिस्टेंट ऐप डाउनलोड करें।
- अब अपने फोन या टैबलेट पर यह ऐप खोलें और स्टार्टेड ऑप्शन पर क्लिक करें।
- यहां गूगल असिस्टेंट आपसे कॉन्टैक्ट एक्सेस की अनुमति मांगता है, उसे एक्सेस दे दें।
- आपकी वाइस (voice) मैच करने के लिए गूगल असिस्टेंट आपसे दो बार “Hey Google” या “Ok Google” बोलवाएगा ताकि कोई और आपका फोन लेकर आपकी पर्सनल डिटेल पूछे तो गूगल असिस्टेंट सतर्क रहे।
- अब गूगल असिस्टेंट आपका सवाल या निर्देश मानने के लिए तैयार है। बोलकर कमांड देने के लिए माइक पर और लिखने के लिए कीबोर्ड पर टैप करें।
“गूगल मेरा नाम बताओ” का जवाब कैसे मिलेगा
गूगल से अपना नाम जानने के लिए गूगल असिस्टेंट ओपन करें। यहां आप वाइस या टेक्स्ट कमांड दोनों ही दे सकते। वाइस कमांड के लिए माइक पर क्लिक करे। अब बोलें “Hey Google Mera Kya Naam Hai” या “Google Mera Nam Batao” या “Google Assistant Mera Nam Kya Hai” कुछ भी पूछ सकते। आप चाहें तो कीबोर्ड का इस्तेमाल कर सेम लाइन टाइप भी कर सकते। इसके बाद, गूगल असिस्टेंट आपको आपका नाम बता देगा।
गूगल असिस्टेंट में भाषा की सेटिंग
जब आप पहली बार यह ऐप इंस्टॉल करेंगे तो डिफॉल्ट रुप से अंग्रेज़ी भाषा में सेट होगा। अगर आप इसको भाषा बदलकर हिंदी करना चाहते तो क्या करें:-
- गूगल असिस्टेंट ओपन कर प्रोफाइल आइकन पर जाएं।
- वहां आपको लैंग्वेज सेलेक्ट करने का ऑप्शन दिखेगा। यहां आप अपनी भाषा का चुनाव कर सकते हैं।
गूगल असिस्टेंट से मम्मी, पापा, दोस्त और पार्टनर का नाम जानने के लिए क्या करें
गूगल असिस्टेंट सिर्फ आपका ही नहीं बल्कि आपके दोस्त और रिश्तेदारों जैसे मम्मी पापा, भाई बहन या पार्टनर का भी नाम बता सकता है। इसके लिए आपको पूछना होगा “हे गूगल मेरे पार्टनर का क्या नाम है” तो जवाब में गूगल असिस्टेंट बोलेगी, “मुझे इसकी जानकारी नहीं है लेकिन अगर आप मुझे बताते हैं तो मुझे याद रहेगा।
आपके पार्टनर का नाम क्या है?” अब आप जो नाम बताते हैं अगर आपके कॉन्टैक्ट लिस्ट में नहीं है तो गूगल असिस्टेंट पूछेगी, “इस नाम का कोई भी व्यक्ति आपके संपर्क सूची में नहीं है, क्या आप नया नाम जोड़ना चाहते है?” जवाब में आपको हां बोलना होगा। इसके बाद आप जब भी अपने पार्टनर का नाम पूछेंगे आपको जवाब मिल जाएगा। इसी तरह आप दूसरे नामों की सेटिंग भी कर सकते हैं।