Google Pixel 8 Series Launch Updates: गूगल ने बीते 4 अक्टूबर को भारतीय बाज़ार में पिक्सल 8 सीरीज को लॉन्च किया था, जिसमें पिक्सल 8 (Google Pixel 8) और पिक्सल 8 प्रो (Google Pixel 8 Pro) नामक दो हैंडसेट्स देखने को मिलते हैं। गूगल ने इस पिक्सल 8 सीरीज के साथ एक खास सपोर्ट सिस्टम भी दिया है, जिसकी वजह से यूजर्स लंबे समय तक पिक्सल 8 स्मार्ट फोन को इस्तेमाल कर सकते हैं।
7 साल तक का OS और सिक्योरिटी अपडेट
दरअसल गूगल ने पिक्सल 8 सीरीज पर 7 साल तक का OS और सिक्योरिटी अपडेट दिया है, जिसकी वजह से स्मार्ट फोन बिना रूके या खराब हुए लंबे समय तक काम कर सकता है। इसके साथ ही गूगल इस तरह का स्मार्ट फीचर देने वाली पहली कंपनी बन चुकी है, क्योंकि आजकल बाज़ार में बिकने वाले ज्यादातर स्मार्ट फोन्स में एक समय बाद OS और सिक्योरिटी अपडेट मिलना बंद हो जाता है।
गूगल पिक्सल 8 सीरीज में एंड्रॉइड 21 तक का सपोर्ट मिलता है, जबकि इस सीरीज की डिस्प्ले को Actua और Super Actua के तहत तैयार किया गया है। इस खास डिस्प्ले में HDR मोड में क्लिक की गई तस्वीरें भी बिल्कुल ओरिजिनल लगती हैं, जबकि फोटो की क्वालिटी और पिक्सल भी खराब नहीं होते हैं।
Google Pixel 8 Series Price
गूगल ने पिक्सल 8 की कीमत 75,999 रुपए रखी है, जबकि पिक्सल 8 प्रो की शुरुआती कीमत 1,06,999 रुपए है। इसके प्रो मॉडल में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 48 मेगापिक्सल का सहायक लेंस शामिल है।