Homeन्यूज़माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए इस नवरात्रि पर एक अनमोल...

माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए इस नवरात्रि पर एक अनमोल तोहफा, घर बैठे कर सकेंगे दर्शन, जानिये कैसे?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा करोड़ों भक्तों को एक अनमोल तोहफ़ा दिया जा रहा है। बहुत जल्द ही श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड एक मोबाइल ऐप की शुरुआत करने वाली है, जिसके जरिए भक्त घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन पर माता कि आरती देख और सुन सकते हैं और साथ ही दर्शन भी कर सकते हैं।

इससे पहले जम्मू में श्री माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए भक्तों को कई-कई दिन पहाड़ी रास्तों पर पैदल चलकर पूरा करना पड़ता था। उसके बाद ही वह लोग माता के दर्शन कर पाते थे। लेकिन अब ये बेहद ही आसान हो गया है। आप घर बैठे माता के दर्शन कर सकते हैं उनकी आरती देख और सुन सकते हैं। कोविड-19 के कारण पिछले कई महीनों से सारे मंदिरों के पट बंद पड़े थे और मंदिरों में जाने की मनाही थी।

अब श्री माता वैष्णो देवी बोर्ड के चेयरमैन और जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के निर्देशों पर काम करते हुए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड जल्द ही एक मोबाइल एप्लीकेशन शुरू करने का फ़ैसला लिया है।

बोर्ड की तरफ़ से जारी बयान में यह भी कहा गया है कि इस मोबाइल एप्लीकेशन को भक्तों के लिए नवरात्रि के पहले दिन यानी 17 अक्टूबर को शुरू किया जाएगा, जिससे भक्त सीधे अपने मोबाइल पर माता के दर्शन कर सकते हैं और साथ ही अगर कोई भक्त हवन करना चाहता है या माता कि आरती देखना चाहता है तो इसकी भी लाइव स्ट्रीमिंग इस एप के जरिए की जाएगी।

श्री माता वैष्णो देवी श्राइनबोर्ड के सीईओ रमेश कुमार ने कहा है कि इस ऐप के जरिए भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व भर से माता के भक्त सीधे अपने मोबाइल पर माता के दर्शन कर सकते हैं और अगर आप कहीं जा रहे हैं या रास्ते में हैं तब भी आप इस ऐप के जरिए माता कि आरती अपने मोबाइल फ़ोन पर देख सकते हैं। इस ऐप की शुरुआत एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म्स पर की जा रही है।

इस तरह, यह ऐप वाकई उन भक्तों के लिए बहुत ही अच्छा तोहफ़ा साबित होने वाला है, जो भक्त समय की कमी के कारण माता के दर्शन करने नहीं जा पाते थे।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular