Gold-Silver Price Today, 7 July 2023 : मौजूदा समय में सोने-चांदी की कीमतों (Gold-Silver Price) में अचानक तेजी नजर आ रही हैं जिस कारण लोगों की जेब पर डाका पड़ने वाला है. देखा जाए तो देश में इस वक्त सोने की कीमतों में हल्की सी तेजी नजर आ रही है. कल 22 कैरेट सोना ₹54150 प्रति 10 ग्राम था, जिसकी कीमत आज बढ़कर ₹54250 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है.
वही 24 कैरेट सोने की कीमत ₹59060 प्रति 10 ग्राम की थी जो आज बढ़कर ₹59160 प्रति 10 ग्राम हो चुकी है. वही चांदी में काफी तेजी नजर आ रही है. कल चांदी का भाव ₹72200 प्रति किलोग्राम था जो आज बढ़कर ₹73000 प्रति किलोग्राम पर चल रहा है.
इन बड़े शहरों में ये है Gold-Silver Price
चेन्नई में आज 22 कैरेट सोने की कीमत ₹54600 प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत ₹59560 प्रति 10 ग्राम है. वहीं मुंबई में 22 कैरेट सोने की कीमत ₹54250 और 24 कैरेट सोने की कीमत ₹59160 है. दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत ₹54400 प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत ₹59320 है. कोलकाता में 22 कैरेट सोने की कीमत ₹54250 प्रति 10 ग्राम है. वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत 59160 प्रति 10 ग्राम है. पटना में 22 कैरेट सोने की कीमत ₹54300 प्रति 10 ग्राम है और 24 कैरेट सोने की कीमत ₹59220 प्रति 10 ग्राम है.
खरीदारी करने से पहले रहें सतर्क
22 कैरेट और 18 कैरेट वाले सोने का रेट जानने के लिए आप 89556 64433 पर मिस कॉल देकर भी आसानी से हर रोज सोने- चांदी की नई कीमतें (Gold-Silver Price) जान सकते हैं. सोने- चांदी की खरीदारी करने से पहले कीमतों के अलावा शुद्धता की भी पहचान जरूर रखें, ताकि आपके पैसे के साथ खिलवाड़ ना हो. सोने के आभूषण पर हॉलमार्क का निशान होता है जिस पर अलग-अलग कैरेट के गोल्ड पर अलग-अलग नंबर लिखे होते हैं जिससे उसकी पहचान की जा सकती है.
Read Also: शहरों और गावों के नाम पीछे क्यों जोड़ा जाता है ‘पुर’ शब्द, क्या आप जानते हैं इसका असल मतलब