Homeबिज़नेसबस 5,000 रुपये का इन्वेस्टमेंट और होगा अच्छा-खासा मुनाफा, एक कमरे से...

बस 5,000 रुपये का इन्वेस्टमेंट और होगा अच्छा-खासा मुनाफा, एक कमरे से ही शुरू कर सकते हैं ये बिजनेस

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Gift Basket Making Business Ideas in Hindi – कई लोग अपना व्यवसाय तो शुरू करना चाहते हैं, लेकिन उनके पास इतनी ज्यादा पूंजी नहीं होती है कि वे कोई बिजनेस कर पाएँ। अतः वे ऐसे व्यवसाय की खोज में रहते हैं, जिसमें कम इन्वेस्टमेंट में ज्यादा मुनाफा हो सके। नया बिजनेस शुरू करना रिस्क से भरा होता है, इसलिए बहुत से लोग चाहते हैं कि कम लागत वाले बिजनेस से शुरुआत करें, पर वे दुविधा में रहते हैं कि आखिर कौनसा बिजनेस शुरू किया जाए…?

तो दोस्तों, आज हम आपकी इसी दुविधा को खत्म करने जा रहे हैं, क्योंकि आज हम आपको जिस बिजनेस (Business Idea) के बारे में बताने जा रहे हैं, उसमें काफ़ी कम लागत में ज्यादा कमाई तो होगी ही, साथ ही आप इस बिजनेस को घर से भी स्टार्ट कर सकते हैं। यह व्यवसाय महिलाएँ भी आसानी से हैंडल कर सकती हैं। इस बिजनेस को पार्ट टाइम या फुल टाइम जैसे चाहे शुरू कीजिए। रोज़ाना के कार्यों के बाद अपने बचे हुए समय में भी यह व्यवसाय करेंगे, तब भी आपकी खूब कमाई होगी।

जानिए कौनसा बिजनेस है यह…? (Gift Basket Making Business)

हम जिस ख़ास और ट्रेंडिंग बिजनेस की बात कर रहे हैं, वह है गिफ्ट बास्केट बनाने का व्यवसाय (Gift Basket Making Business) । ये ट्रेंडिंग बिजनेस इसलिए है, क्योंकि आजकल अधिकतर लोग विशेष अवसरों (Special Occasions) पर गिफ्ट बास्केट को खरीदा करते हैं। इसके लिए वे अच्छे दाम देने को भी तैयार रहते हैं। यदि आपको भी डेकोरेशन से जुड़ा काम करना अच्छा लगता है तो समझ लीजिए ये बिजनेस आपके लिए ही बना है। अपने हुनर से आप थोड़ा-सा इन्वेस्टमेंट करके खूब पैसे कमा लेंगे।

कैसे किया जाता है Gift Basket बनाने का बिजनेस?

इस व्यवसाय में आपको अलग-अलग प्रकार के गिफ्ट देने के लिए गिफ्ट बास्केट (Gift Basket) बनानी होती है। इस बास्केट में गिफ्ट को सुंदर तरीके से पैक करके दिया जाता है। आप चाहें तो इस बास्केट को अपने घर पर भी बना सकते हैं या फिर मार्केट से खरीद कर उसे डेकोरेट कर सकते हैं। विभिन्न प्रकार के गिफ्ट और अलग-अलग कीमत के मुताबिक आपको गिफ्ट बॉस्केट डेकोरेट करनी होती है। वर्तमान समय में यह बिजनेस छोटे से बड़े लेवल तक चल रहा है और बहुत-सी कंपनियाँ भी गिफ्ट बास्केट तैयार करने का काम कर रही हैं।

मार्केट में है Gift Basket की भारी डिमांड

आजकल अधिकांश लोगों को विशेष अवसरों (Special Occasions) पर दोस्तों व रिश्तेदारों को उपहारस्वरूप गिफ्ट बास्केट देना अच्छा लगता है। वक्त के साथ हर चीज़ में परिवर्तन आता है, नए ट्रेंड शुरू होते हैं, उसी तरह से गिफ्ट पैकेजिंग के क्षेत्र में भी बहुत परिवर्तन आया है। दिन-प्रतिदिन गिफ्ट बास्केट की डिमांड मार्केट में बढ़ती ही जा रही है। अलग-अलग तरह के अवसरों जैसे बर्थडे, एनिवर्सरी तथा अन्य कई प्रकार के मौकों पर गिफ्ट बास्केट की डिमांड बढ़ रही है, खासतौर पर शहरी इलाकों में इसका बहुत चलन हो गया है।

कौन-से मटेरियल की होगी आवश्यकता?

यह व्यवसाय स्टार्ट करने के लिए गिफ्ट बास्केट अथवा बॉक्स रिबन की आवश्यकता होती है। साथ ही आपको एक रैपिंग पेपर, साधारण आर्ट एंड क्राफ्ट का मटेरियल, डेकोरेशन का सामान, ज्वेलरी पीसेज़, पैकेजिंग मटेरियल, स्टीकरर्स, कपड़े के पीस, पतला तार, कैंची, वायर कटर, मार्कर पेन, पेपर शेडर, कार्टन स्टेपलर, गोंद तथा कलरिंग टेप इत्यादि मटेरियल की आवश्यकता होती है।

कितना करना होगा इन्वेस्टमेंट?

जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया कि इस व्यवसाय को स्टार्ट करने के लिए आपको काफी कम इन्वेस्टमेंट करना होगा। केवल 5000 से 8000 रुपये लगाकर भी आप ये बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इतनी लागत में ही आप वह सब चीजें खरीद सकते हैं, जिनकी इसमें जरूरत पड़ती है।

बिजनेस की मार्केटिंग कैसे करें?

अपने गिफ्ट बास्केट के व्यवसाय का प्रचार करने के लिए आपको नमूने के तौर पर एक गिफ्ट बना कर तैयार करना होगा, फिर इस सैंपल गिफ्ट बास्केट को बाज़ार में बड़े दुकानदारों को दिखाइए। फिर उन्हें इसके ग्राहक मिलेंगे तो वे आपसे कॉन्टेक्ट कर सकते हैं। इसके अलावा अपने बिजनेस की मार्केटिंग के लिए आप ऑनलाइन वेबसाइट पर भी अपने सैंपल गिफ्ट की पिक्चर अपलोड करके ऑनलाइन ही गिफ्ट बास्केट को बेच सकते हैं। हाँ, याद रहे शुरुआत में Gift Basket की कीमत थोड़ी कम रखेंगे तो आपके कस्टमर्स ज्यादा बनेंगे। Gift Basket Making Business Ideas in Hindi

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular