Homeटेक & ऑटोसर्दी में धड़ल्ले से बिक रहा है ये Geyser, बिना बिजली के...

सर्दी में धड़ल्ले से बिक रहा है ये Geyser, बिना बिजली के चुटकियों में गर्म हो जाता है पानी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Geyser For Winters : भारत में सर्दी का मौसम दस्तक दे चुका है, जिसके साथ ही लोगों का पहनाव और खानपान भी बदलने लगा है। ऐसे में सुबह उठते ही लोग ठंडे पानी की जगह गर्म पानी से नहाना शुरू कर देते हैं, जिसके लिए गीजर का इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि गीजर से पानी गर्म करने पर बिजली का बिल काफी ज्यादा आता है, जबकि बाज़ार में नए गीजर के रेट भी काफी बढ़ जाते हैं।

ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे गीजर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बिना बिजली के चलता है और मिनटों में ठंडे पानी को गर्म भी कर देता है। इतना ही नहीं इस गीजर की कीमत भी काफी कम होती है, जिसकी वजह से आप इसे आसानी से खरीद कर इस्तेमाल कर सकते हैं।

बिना बिजली के चलता है गीजर

हम जिस गीजर की बात कर रहे हैं, उसे Shinestar Gas Geyser के नाम से जाना जाता है। इस गीजर में पानी गर्म करने के लिए गैस की जरूरत होती है, जबकि इसमें एक बार में लगभग 10 लीटर पानी को गर्म किया जा सकता है। गैस से चलने वाले इस गीजर की कीमत 2,800 रुपए है, जिसे इस्तेमाल करना भी काफी आसान होता है।

आप इस गीजर को इंडिया मार्ट से खरीद सकते हैं, जिसे 5 स्टार रेटिंग दी गई है। इस गीजर में पानी को गर्म करने में गैस की खपत बहुत कम होती है, जबकि गीजर का साइज भी छोटा-सा होता है। ऐसे में आप इस गैस गीजर को घर में किसी भी जगह पर आसानी से फिट कर सकते हैं।

इसके अलावा आप चाहे तो Recold कंपनी का गैस गीजर भी खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत 8,744 रुपए है। इस गीजर को दीवार पर इंस्टॉल किया जाता है, जो लंबे समय तक चलता है और भारत में काफी ज्यादा पॉपुलर भी हो रहा है। इतना ही नहीं इस तरह के गैस गीजर में तापमान को सेट करने का ऑप्शन भी मिलता है।

इसे भी पढ़ें –

सिर्फ 15 मिनट में पूरा घर हो जाएगा गर्म, बेहद कम है पोर्टेबल हीटिंग ब्लोअर की कीमत

कमाल का बल्ब, घर में चोरों के आते ही ऑन हो जाता है ये बल्ब, जानिए कितनी है कीमत

घिस-घिसकर कपड़ों की धुलाई करने से मिलेगी छुट्टी, घर ले आइए बाल्टी के साइज की पोर्टेबल वॉशिंग मशीन

इस छोटे से सोलर जेनरेटर की मदद से होगी पुरे घर को पावर सप्लाई, सूरज की रोशनी से होता है चार्ज, जाने खूबियां 

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular