HomeमनोरंजनGadar 2 Vs OMG 2 Box Office Collection day 8 : आठवें...

Gadar 2 Vs OMG 2 Box Office Collection day 8 : आठवें दिन ‘गदर 2’ पहुंची 300 के पार, ‘ओएमजी 2’ अभी भी है कोसों दूर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Gadar 2 Vs OMG 2 Box Office Collection day 8 : 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई सनी देओल की ‘गदर 2’ (Gadar 2) और अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ (OMG 2) के बीच पहले कांटे की टक्कर मानी जा रही थी, पर अब फैंस ने इसे एक तरफा कर दिया है. मात्र एक सप्ताह के अंदर सनी देओल और अमीषा पटेल की गदर 2 को लोगों ने इतना प्यार दिया कि ‘ओएमजी 2’ की हवा निकल गई. यही वजह है कि अभी भी इस फिल्म को 100 करोड़ तक पहुंचने के लिए इंतजार करना होगा. वहीं दूसरी और ‘गदर 2’ लगातार हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है.

‘गदर 2’ पहुंची 300 के पार (Gadar 2 Box Office Collection Day 8)

भले ही आठवें दिन फिल्म की कमाई में थोड़ी सी गिरावट दर्ज हुई है. इसके बावजूद भी इस फिल्म ने आठवें दिन 19.5 करोड़ का कलेक्शन किया, जहां अभी तक देखा जाए तो गदर ने 9 दिन में 304.13 करोड रुपए की कमाई कर ली है. साल 2001 में आई ग़दर एक प्रेम कथा के सीक्वल को इतना प्यार मिलेगा, इसकी उम्मीद नहीं थी.

एक बार फिर से तारा सिंह और सकीना की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. इस तरह कमाई के आंकड़े देखने के बाद यह माना जा रहा है कि कुछ ही दिनों मे यह फिल्म 500 करोड़ तक पहुंच जाएगी.

अक्षय कुमार के छूटे पसीने (OMG 2 Box Office Collection Day 8)

सनी देओल की ग़दर 2 (Gadarm2) के साथ रिलीज हुई ओएमजीm2 (OMG 2) को काफी संघर्ष करना पड़ रहा है, क्योंकि इसको लेकर लोगों का रुझान काफी कम है जिसका असर इसकी कमाई पर साफ नजर आ रहा है. आपको बता दें कि वह इस वक्त अक्षय की फिल्म ओमजी 2 गदर-2 की आंधी के आगे नहीं टिक पाई है, जहां आठवें दिन फिल्म ने 5.6 करोड़ का कलेक्शन किया है.

कुल मिलाकर देखा जाए तो अभी तक की 8 दिन की कमाई 90.5 करोड रुपए बताई गई है, जहां अभी भी इसे 100 करोड़ तक पहुंचने में कुछ दिनों का समय और लग सकता है. यह देखना दिलचस्प होगा कि दूसरे हफ्ते सनी देओल की फिल्म गदर 2 और अक्षय की फिल्म ओमजी 2 का कलेक्शन किस प्रकार रहता है.

Read Also: Elvish Yadav Girlfriend: बेहद खूबसूरत है एल्विश यादव की एक्स गर्लफ्रेंड, जानें कैसे हुआ ब्रेकअप

यह भी पढ़ें

Most Popular