Gadar 2 Vs OMG 2 Box Office Collection Day 10: 11 अगस्त को सिनेमाघर में रिलीज हुई ‘गदर 2’ (Gadar 2) का जलवा अभी भी बरकरार है. एक बार फिर से सिनेमाघर में तारा सिंह की दहाड़ नजर आ रही है. आपको बता दे की दसवें दिन इस फिल्म ने 350 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है और अब धीरे-धीरे 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने की ओर बढ़ रही हैं. वहीं दूसरी ओर अक्षय कुमार की ‘ओमजी 2’ (OMG 2) ने भी 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. माना जा रहा है कि अगले वीकेंड इन दोनों ही फिल्मों को अच्छी कमाई मिल सकती है.
दसवें दिन शानदार रही Gadar 2 की कमाई (Gadar 2 Box Office Collection Day 10)
बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही तारा सिंह और सकीना की जोड़ी ने 10वें दिन करीब 40 करोड़ का कलेक्शन किया है. देखा जाए तो फिल्म ने दूसरे संडे को धुआंधार कमाई करके 350 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है. अभी इसकी कुल कमाई 376 करोड़ बताई जा रही है. हर दिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नए-नए रिकॉर्ड बनाती जा रही है.
पहले दिन फिल्म ने 40.80 करोड़, दूसरे दिन 43.018 करोड़, तीसरे दिन 51.70 करोड़, चौथे दिन 38.70 करोड़, पांचवें दिन 55.40 करोड़, छठे दिन 32 करोड़, सातवें दिन कुल मिलाकर 230 करोड़ का कलेक्शन सामने आया था. वही आठवें दिन 20 करोड़, 9वें दिन 31.5 करोड़ और 10वें दिन में 40 करोड़ का कलेक्शन किया है.
OMG 2 पहुंची 100 करोड़ के पार (OMG 2 Box Office Collection Day 10)
धीरे-धीरे अब अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओएमजी 2’ (OMG-2) भी पटरी पर आती नजर आ रही है, जहां फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है. दसवें दिन फिल्म ने 13 करोड़ की कमाई की है, जिस कारण अभी तक इस फिल्म का टोटल कलेक्शन 114.61 करोड़ बताया जा रहा है. पहले दिन इस फिल्म ने 10.26 करोड़ के साथ शुरुआत की थी. दूसरे दिन 15.30 करोड़, तीसरे दिन 17.5 करोड़, चौथे दिन 12.06 करोड़, पांचवें दिन 17.01 करोड़, छठे दिन 7.20, सातवें दिन 5.58 करोड, आठवें दिन 6.03 करोड़र, नौवें दिन 10.53 करोड़ और दसवे दिन 13 करोड़ की कमाई की है.