New Delhi: भारत और श्रीलंका सिर्फ पड़ोसी देश के रूप में ही नहीं जाने जाते हैं, बल्कि इनका आपस में काफी प्राचीन और धार्मिक सम्बंध भी है। ऐसे में बहुत से भारतीय श्रीलंका घूमने के लिए जाते हैं, जहाँ रामायण काल से जुड़े कई धार्मिक स्थान और मंदिर मौजूद हैं।
ऐसे में IRCTC की तरफ से भारतीय नागरिकों को श्रीलंका का टूर पैकेज (IRCTC Sri Lanka Tour Package) उपलब्ध करवाया जा रहा है, जिसके तहत पर्यटक बहुत ही कम बजट में विदेश यात्रा संपन्न कर सकते हैं। आईआरसीटीसी ने इस टूर पैकेज को रामायण यात्रा नाम दिया है, जिसमें 5 दिन और 4 रात का विजिट शामिल होगा।
IRCTC रामायण यात्रा
इस टूर पैकेज के तहत दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से श्रीलंका के कोलंबो शहर तक फ्लाइट होगी, जिसके बाद कोलंबो के एयरपोर्ट से नुवारा एलिया तक बाय रोड सफर तय करना होगा। नुवारा एलिया में पर्यटकों के ठहरने और खाने पीने के लिए होटल की व्यवस्था होगी, जहाँ वह फ्रेश होकर आराम कर सकते हैं।
Read Also: IRCTC दे रही है ऊटी और कुन्नूर घूमने का शानदार मौका, खर्च करने होंगे सिर्फ 8 हजार रुपए
इसके बाद दूसरे दिन पर्यटकों को सीता अम्मन टेंपल, दिवुरमपोला, हाकागला गार्डन और गायत्री पीदम जैसे धार्मिक स्थानों पर घूमाया जाएगा, जहाँ प्राकृतिक खूबसूरती और शांति का एक अलग ही एहसास होता है। वहीं तीसरे दिन पर्यटकों को हनुमान मंदिर समेत प्राकृतिक स्थानों की सैर करवाई जाएगी।
इसके बाद चौथे दिन पर्यटक बाय रोड कोलंबो के लिए रवाना होंगे और वहाँ पिनावाला हाथी अनाथालय की सैर कर सकेंगे, जिसके बाद पर्यटक एयरपोर्ट आएंगे और फ्लाइट में बैठकर नई दिल्ली में लैंड करेंगे। रामायण यात्रा की कीमत 58,500 रुपए रखी गई है, जिसमें खाना पीना, रहना, फ्लाइट का खर्च और श्रीलंका में घूमने के सारा खर्च शामिल होगा। अगर आप श्रीलंका घूमने का मन है तो IRCTC की वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं।