Friendship Day 2023: दोस्तों के साथ फ्रेंडशिप डे पर घूमने की योजना बना रहें तो इन जगहों पर जाएँ। प्राकृतिक दृश्यों से सराबोर ये जगह आपके ट्रीप को यादगार बना देंगे। इस बार Friendship Day 6 अगस्त को पड़ रहा है।
चेरापूंजी, मेघालय
चेरापूंजी मेघालय का एक प्रमुख पर्वतीय स्थल है जो देश भर में सबसे ज़्यादा बारिश के लिए जाना जाता है। यहाँ का तापमान अगस्त में 17°C से 24°C के बीच रहता है। यहाँ की घाटी, झीलें और प्राकृतिक सौंदर्य यात्रियों का मन मोह लेते हैं। मावकडोक डिम्पेप वैली, थांगखारंग पार्क, द इको पार्क, सेवन सिस्टर्स फॉल्स, मावसिनराम रिजर्व फॉरेस्ट में दोस्तों के साथ घूम सकते हैं। गुफाओं के बीच एडवेंचर और जिपलाइनिंग के लिए भी यह स्थान अच्छा है।
Read Also: Place to visit in August : अगस्त के महीने में घूमने के लिए परफेक्ट हैं ये टूरिस्ट डेस्टिनेशन, वीकेंड पर बना सकते हैं प्लान
ऋषिकेश, उत्तराखंड
ऋषिकेश केवल धार्मिक मान्यताओं के लिए ही नहीं बल्कि ट्रेकिंग, रिवर राफ्टिंग और बंजी जंपिंग, के लिए भी जाना जाता है। दोस्तों के साथ ये एक्टिविटी आपके मजा को दुगुना कर देंगे। यहाँ आप योग शिक्षा भी ट्राई कर सकते हैं। गंगा नदी के किनारे स्थित यह पर्वतीय नगरी आपको शांति का अनुभव कराएगी।
गोवा
दोस्तों के साथ बीच (Beach) का मज़ा लेना हो तो गोवा जा सकते हैं। इस समय ऑफ सीजन होने से यह डेस्टिनेशन बजट फ्रेंडली भी साबित होगा। यहाँ आप अपने दोस्तों के ग्रुप साथ स्कूबा डाइविंग, पैराग्लाइडिंग जैसी कई और एक्टिविटी कर सकते हैं। साथ ही, फोर्ट आगुडा, वगडन्स नदी झील, बगा बीच और चोराओ द्वीप पर साइकिलिंग का मजा भी उठा सकते हैं।
एबॉट माउंट, उत्तराखंड
उत्तराखंड की सबसे लंबी, ऊंची और चौड़ी पर्वत श्रृंखलाओं के बीच बसा एबॉट माउंट बहुत ही सुंदर नज़र आता है। इन पर्वतों पर दोस्तों के साथ चढ़ाई और ट्रेकिंग आपके फ्रेंडशिप डे को यादगार बना देगा।
लेह लद्दाख
अगर आपके फ्रेंड्स ग्रुप को बाइक राइडिंग का शौक है तो इस बार फ्रेंडशिप डे के मौक़े पर लेह लद्दाख ज़रूर जाएँ। यहाँ आप नुब्रा घाटी, श्रीनगर राजमार्ग में भारतीय सेना का हाल ऑफ फेम, लेह पैलेस, शांति स्तूप और अलची मठ देख सकेंगे। इसके अलावा पैंगोंग की झील में सूर्योदय और सूर्यास्त का खूबसूरत नज़ारा का भी लुत्फ उठा सकते हैं। यहाँ ट्रैकिंग, तीरंदाजी, ऊंट सफारी, रिवर राफ्टिंग, रॉक क्लाइंबिंग, पैराग्लाइडिंग और माउंटेन बाइकिंग आपके फ्रेंडशिप डे को मजेदार बना देंगे।