Homeबिज़नेसडबल हुई स्वतंत्रता सेनानियों की पेंशन, जानें हर महीने मिलेंगे कितने पैसे

डबल हुई स्वतंत्रता सेनानियों की पेंशन, जानें हर महीने मिलेंगे कितने पैसे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारत को अंग्रेजों की गुलामी से आजाद करवाने में स्वतंत्रता सेनानियों की अहम भूमिका निभाई थी, जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बैगर ब्रिटिश सैनिकों के साथ युद्ध किया था। ऐसे में महाराष्ट्र सरकार ने स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा लेने वाले सेनानियों की पेंशन को डबल करने का फैसला किया है।

इस फैसले के तहत मराठवाड़ा मुक्ति संग्राम और गोवा मुक्ति संग्राम में हिस्सा लेने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को डबल पेंशन दी जाएगी, जिसके लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

अब 20 हजार रुपए मिलेगी पेंशन

महाराष्ट्र सरकार के इस फैसले के बाद स्वतंत्रता सेनानियों को हर महीने 20 हजार रुपए पेंशन दी जाएगी, जबकि इससे पहले प्रत्येक व्यक्ति को हर महीने 10 हजार रुपए पेंशन के रूप में दिए जाते थे। सरकार के इस फैसले से स्वतंत्रता संग्राम में अपना योगदान देने वाले सेनानियों और उनके परिवारों को आर्थिक रूप से काफी मदद मिलेगी।

इसके अलावा महाराष्ट्र सरकार ने स्वतंत्रता सेनानियों की पेंशन में वृद्धि करने के साथ-साथ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) कोटे के तहत अब मराठों को भी नौकरी और शिक्षा संस्थानों में एडमिशन लेने के लिए विशेष छूट मिलेगी।

इसे भी पढ़ें – इस योजना के तहत फ्री में मिल रहा है घर, आवेदन के लिए इन दस्तावेजों की होगी जरुरत, जानें कौन कर सकता है आवेदन

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular