Homeवास्तुशास्त्र में बताई ये 8 गलतियाँ, जिनसे होती है धनहानि, आती है...

वास्तुशास्त्र में बताई ये 8 गलतियाँ, जिनसे होती है धनहानि, आती है कई समस्याएँ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हर व्यक्ति चाहता है कि वह और उसके परिवार के लोग सुखी और संपन्न रहें। घर में सकारात्मक ऊर्जा हो, सभी स्वस्थ जीवन जिएँ और धन की बरकत रहे, लेकिन जाने अनजाने में हमसे ऐसी गलतियाँ हो जाती हैं जिनसे घर में वास्तुदोष उत्पन्न होता है। वास्तु दोष की वज़ह से हमें बहुत तरह कि समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कभी धन की हानि होने लगती है, कभी परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य बिगड़ जाता है, बहुत अधिक पैसा ख़र्च होने लगता है, घर में अशांति फैलती है और बरकत चली जाती है।

इन गलतियों को जितना जल्दी सुधार लिया जाए, अच्छा रहता है। आइए जानते हैं कि कौनसी गलतियाँ हैं जिनसे वास्तुदोष उत्पन्न होता है और उनका निवारण कैसे किया जाए?

ये भी पढ़ें :-

बनना चाहते हैं अमीर तो पहनिए कछुए की अंगूठी, जानिए क्या फायदे हैं इसके और कौनसी राशि के लोग ना पहनें

झाड़ू रखने का स्थान

आपके घर में जहाँ कहीं भी तिजोरी हो या फिर कीमती सामान या गहने आदि रखे जाते हों उस स्थान पर या उसके पास में कभी भी झाड़ू मत रखिए। इससे घर में वास्तु दोष पैदा होगा और धन का नुक़सान होगा।

रसोईघर में दवाइयाँ ना रखें

अगर आपके रसोईघर में कोई भी दवाई है तो उसे वहाँ हटा दीजिए। रसोई में दवाइयाँ रखने से घर के सदस्य बीमार पड़ सकते हैं।

टॉयलेट, बाथरूम के दरवाजे बन्द रखिए

वास्तु के अनुसार टॉयलेट व बाथरूम को उपयोग के बाद तुरन्त बन्द कर देना चाहिए। अगर इनके दरवाजे खुले होंगे तो घर में नकारात्मकता फैलेगी। दरवाजों को धीमे से, बिना आवाज़ के बन्द करना चाहिए। यदि ऐसा न किया गया तो वास्तु दोष के कारण परिवार में और काम धंधे में किसी भी प्रकार की हानि हो सकती है।

दीवारों पर या फ़र्श पर लाईनें ना बनने दें

ज्यादातर बच्चे अपने घर की दीवारों पर या फिर फ़र्श पर खेल-खेल में पेंसिल, पैन या चॉक से लाइनें बना देते हैं। ऐसा करना अच्छा नहीं होता है, क्योंकि इससे ख़र्चा बढ़ता है और साथ ही उधार भी बढ़ जाता है। अतः बच्चों को समझकर ऐसा करने से रोकिए।

दक्षिण दिशा में पानी से सम्बन्धित तस्वीरें या शोपीस ना रखें

अपने घर की दक्षिण दिशा में पानी वाली जगहों की तस्वीरें, पोस्टर या फिर पानी से सम्बन्धित कोई शोपीस नहीं रखना चाहिए। वरना पानी जिस प्रकार से बहता रहता है उसी प्रकार से आपका धन भी व्यय होता जाएगा।

शयनकक्ष में भगवान की तस्वीर या मूर्ति ना रखें

वास्तुशास्त्र के अनुसार अपने शयनकक्ष यानी सोने के कमरे में भगवान की तस्वीरें, मूर्तियाँ अथवा पोस्टर बिल्कुल नहीं रखने चाहिए और विशेष रूप से हनुमान जी का चित्र या मूर्ति यहाँ रखना तो बिल्कुल वर्जित माना गया है।

घर में कांटों वाले या विषैले पौधे ना उगाएँ

कभी अपने घर में कांटों वाले या विषैले पौधे नहीं उगाने चाहिए, इससे भी वास्तुदोष होगा और घर की सुख शांति भंग हो जाएगी। इस तरह के पौधे रखने से घर में चिंताएँ बढ़ती हैं और अशांति फैल जाती है। अतः खुशबूदार सुंदर फूलों वाले पौधे लगाएँ ताकि घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो।

उत्तर-पूर्व में रखें सफ़ाई का विशेष ध्यान

अपने घर की उत्तर-पूर्व दिशा में सफ़ाई का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए क्योंकि इन दिशाओं में स्वच्छता ना होने पर लक्ष्मी जी और विष्णु जी अप्रसन्न होते हैं और धन का नुक़सान हो सकता है, इसलिए इन दिशाओं को सदैव साफ़ और चमकदार बनाए रखिए।

Photo SourceNavbharattimes

यह भी पढ़ें

Most Popular