Car Buying Guide: हर आदमी का सपना होता है कि उसके पास एक कार हो, जिसमें परिवार या दोस्तों के साथ आरामदायक सफर किया जा सके। लेकिन बीते कुछ सालों में महंगाई इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि मीडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखने वाले व्यक्ति के लिए फॉर व्हीलर खरीदना बहुत ही मुश्किल हो गया है।
लेकिन आज हम आपको कार खरीदारी से जुड़े कुछ ऐसे टिप्स एंड ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप 10 से 50 हजार रुपए तक का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। इससे न सिर्फ कार की कीमत में कमी आएगी, बल्कि आपके ऊपर लोन और ब्याज का भार भी कम पड़ेगा।
कॉर्पोरेट कर्मचारी को मिलती है छूट
अगर आप एक कॉर्पोरेट कर्मचारी हैं और कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो डील डन करने से पहले सेल से कॉर्पोरेट डिस्काउंट के बारे में जानकारी प्राप्त करना बिल्कुल न भूलें। दरअसल कई बार कंपनी की तरफ से कॉर्पोरेट कर्मचारियों को कॉर्पोरेट बोनस दिया जाता है, जिससे कार की कीमत सीधा 5 से 10 हजार रुपए तक कम हो जाती है।
सरकारी कर्मचारी को भी मिलता है डिस्काउंट
इसी प्रकार ऑटोमोबाइल कंपनी और सेलर एजेंट्स द्वारा सरकारी कर्मचारी को भी डिस्काउंट ऑफर दिया जाता है, जिसके तहत खरीदार को सेलर से डिस्काउंट के बारे में जानकारी प्राप्त करनी होती है। इस ऑफर के तहत ग्राहक को 10, 000 से 20, 000 रुपए तक गवर्नमेंट एम्पलाई डिस्काउंट मिल जाता है, जिससे कार की कीमत कम हो जाती है।
एक्सेसरीज डिस्काउंट
कई बार कार की खरीदारी पर एक्सेसरीज डिस्काउंट ऑफर दिया जाता है, जिसके तहत कंपनी कुछ एक्सेसरीज ग्राहक को देती है। लेकिन अगर ग्राहक चाहे तो उन एक्सेसरीज को लेने से इंकार कर सकता है, जिसके बदले उसे एक्सेसरीज की कीमत वापस मिल जाएगी। इससे कार की टोटल कीमत पर असर पड़ता है, जिससे 5 से 10 हजार रुपए की बचत हो जाती है।
Read Also: 2023 टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट की कीमतें हुईं सार्वजनिक, जानें सभी वेरिएंट्स के दाम