Bike Mileage Tips: इन दिनों बाइक और स्कूटर जैसे टू व्हीलर्स का इस्तेमाल काफी ज्यादा बढ़ गया है, जिसकी मदद से ऑफिस या कॉलेज जाना आसान हो जाता है और राइडर जाम में भी नहीं फंसता है। लेकिन बाइक के शानदार लुक और डिजाइन की वजह से असर उसकी परफोर्मेंस पर ध्यान नहीं दिया जाता है, जिसकी वजह से बाइक सही माइलेज नहीं देती है।
वहीं अगर बाइक ज्यादा पुरानी हो जाए और उसके रखरखाव पर ध्यान न दिया जाए, तो उस स्थिति में भी माइलेज पर बुरा असर पड़ता है। ऐसे में आज हम आपको माइलेज बढ़ाने के कुछ शानदार तरीके बताने जा रहे हैं, जिसे आप कम पेट्रोल में लंबी दूरी आसानी से तय कर सकते हैं।
नॉर्मल स्पीड में चलाएँ बाइक
बाइक की माइलेज में उसकी स्पीड अहम योगदान देती है, क्योंकि अचानक से कम या ज्यादा स्पीड करने पर इंजन पर बुरा असर पड़ता है। ऐसे में अगर आप बाइक को नॉर्मल स्पीड में चलाएंगे, तो उसका इंजन सही ढंग से काम करेगा और बाइक अच्छी माइलेज भी देगी।
Read Also: गुम हो गया है ड्राइविंग लाइसेंस तो न करें फिक्र, घर बैठे ऑनलाइन बनवाए डुप्लीकेट DL
बाइक सर्विस का रखें ख्याल
मोटर साइकिल को कुछ किलोमीटर चलाए जाने के बाद सर्विस की जरूरत होती है, जिसमें उसका इंजन ऑय और एयर फिल्टर जैसी चीजों में बदलाव किया जाता है। अगर आप समय-समय पर सर्विस नहीं करवाएंगे, तो खराब ऑयल की वजह से इंजन में खराबी आ जाएगी और इसकी वजह से बाइक की माइलेज कम हो सकती है।
धूप में बाइक को न करें पार्क
अगर आप दिन के समय बाइक से बाहर जाते हैं, तो इस बात ध्यान रखें कि गर्मी के मौसम में बाइक को धूप में खड़ा न करें। दरअसल धूप में बाइक खड़ी करने पर गर्मी की वजह से पेट्रोल हवा में उड़ जाता है, जबकि बाइक का रंग और इंजन भी खराब होने के चांस बढ़ जाते हैं जिसकी वजह बाइक अच्छी माइलेज नहीं देती है।
सही गियर में चलाएँ बाइक
बाइक में अलग-अलग गियर की सुविधा दी जाती है, इसलिए उसे चलाते वक्त सही गियर का चुनाव करना जरूरी हो जाता है। अगर आप कम गियर में तेज स्पीड में बाइक चलाते हैं, तो इससे इंजन ज्यादा फ्यूल की खपत करता है और इस वजह से बाइक की माइलेज कम हो जाती है।
Read Also: Royal Enfield जल्द लॉन्च करेगी 650 सीसी की बाइक, धांसू लुक के साथ मिलेगा यह शानदार फीचर्स
टायर में हवा का सही प्रेशर
बाइक के टायरों में एयर प्रेशर की जांच करवाते रहना जरूरी होता है, जिसके तहत सर्दी के मौसम में 35 पाउंड और गर्मी में 32 पाउंड प्रेशर होना चाहिए। टायर में सही एयर प्रेशर की वजह से इंजन पर कम लोड पड़ता है, जबकि बाइक अच्छी माइलेज भी देती है।