पुष्पा के लिए अल्लू अर्जुन को मिला बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड, रश्मिका मंदाना बनी बेस्ट एक्ट्रेस

Filmfare Awards South 2022 : बॉलीवुड हो या फिर टॉलीवुड बड़े पर्दे के कलाकारों को सम्मानित और प्रोत्साहित करने के लिए हर साल अवॉर्ड शोज़ का आयोजन किया जाता है, जिसमें बेस्ट कलाकारों को उनके काम के लिए अवॉर्ड दिया जाता है। ऐसे में हाल ही में साउथ सिनेमा के सबसे पॉपुलर अवॉर्ड शो पार्ले फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया था, जिसमें तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों के कलाकार शामिल हुए थे।

ऐसे में इन कलाकारों को साल 2020 से 2021 के बीच रिलीज हुई फिल्मों व म्यूजिक आदि के लिए सम्मानित किया गया था, जिसमें बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अल्लू अर्जुन को मिला और बेस्ट एक्ट्रेस के रूप में रश्मिका मंदाना को अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।

अवॉर्ड शो में पुष्पा ने मारी बाजी

साल 2020 में साउथ समेत पूरी फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मचाने वाली फिल्म पुष्पाः द राइज का एक-एक डायलॉग दर्शकों की जुबान पर अब तक है, यही वजह है कि इस फिल्म को साल की सबसे बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला है। इतना ही नहीं फिल्म के निर्देशक सुकुमार को बेस्ट डायरेक्शन के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। इसे भी पढ़ें – सना खान की तरह भोजपुरी एक्ट्रेस सहर अफ़शा ने इंडस्ट्री को कहा अलविदा, अल्लाह से मांगी गुनाहों की माफी

पुष्पा फिल्म (Pushpa the Rise) में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से हर किसी का दिल जीत लेने वाले एक्टर अल्लू अर्जुन को बेस्ट एक्टर के फिल्मफेयर अवार्ड से नवाजा गया है, जबकि फिल्म में श्रीवल्ली का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री रश्मिका मंदाना को बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स का अवॉर्ड दिया गया है।

इतना ही नहीं पुष्पा फिल्म के लिए देवी श्री प्रसाद को बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला है, जिसकी वजह से पूरे फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में फिल्म पुष्पा की धूम मची हुई थी। इसके अलावा एक्ट्रेस पूजा हेगड़े को फिल्म मोस्ट एलिजिबल बैचलर के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया है, जबकि फिल्म रॉबर्ड के लिए तरुण सुधीर को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड दिया गया है।

फिल्मफेयर अवॉर्ड में एक्टर श्रीकांत को निगेटिव रोल निभाने के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया, जबकि एक्ट्रेस साई पल्लवी को साल की बेस्ट एंटरनेटर के अवॉर्ड से नवाजा गया है। वहीं एक्टर कमल हसन को ओरिजिनल पैन इंडिया स्टार के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। इसे भी पढ़ें – क्रिकेटर ऋषभ पंत के लिए ऑस्ट्रेलिया तक पहुँच गयी एक्ट्रेस Urvashi Rautela, ग़म भरी शायरी के लिए खूब हुई ट्रोल