Fastest charging smartphone: आज का दौर मोबाइल फोन का युग है, जिसकी वजह से मार्केट में फास्ट चार्जिंग और लंबे समय तक बैटरी बैकअप वाले हैंडसेट्स की डिमांड सबसे ज्यादा रहती है। ऐसे में ज्यादातर लोग हाल ही में लॉन्च हुए स्मार्ट फोन में फास्ट चार्जिंग का फीचर (Fastest charging smartphone) तलाश करते हैं, जबकि मार्केट में पहले से ही इस फीचर से लेस तगड़े स्मार्ट फोन मौजूद हैं।
Xiaomi 11T Pro
इस लिस्ट में शाओमी के 11T Pro का नाम नंबर वन पर आता है, जिसमें 120 वॉट का फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। कंपनी का दावा है कि इस स्मार्ट फोन की बैटरी सिर्फ 17 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है, जबकि इसमें 5,000mAh की बैटरी मिलती है।
शाओमी 11टी प्रो में 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले और 108 मेगापिक्सल का कैमरा समेत कई एडवांस फीचर्स मिलते हैं, जबकि इस फोन की कीमत 52,999 रुपए है। लेकिन फिल्हाल इस फास्ट चार्जिंग फोन को 29,999 रुपए के डिस्काउंट प्राइज में खरीदा जा सकता है।
Read Also: Vivo V29 Series: वीवो के इस नए फोन है 50MP सेल्फी कैमरा, 12GB रैम और 80W फास्ट चार्जिंग
iQOO 9 Pro
iQOO 9 Pro में भी फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है, जिसमें 120 वॉट का चार्जिंग सिस्टम मौजूद है। कंपनी का दावा है कि यह फोन सिर्फ 20 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है, जबकि इसमें 4,700mAh की दमदार बैटरी दी गई है।
वहीं इस फोन के फीचर्स की बात करें, तो इसमें 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है। वहीं iQOO 9 Pro में 50 मेगापिक्सल का बैक कैमरा समेत कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं, जबकि इस स्मार्ट फोन की शुरुआती कीमत 64,990 रुपए है।
OnePlus 10 Pro
वनप्लस के 10 प्रो नामक स्मार्ट फोन में 80 वॉट का फास्ट चार्जिंग सिस्टम मिलता है, जो 12 मिनट में फोन को 0 से 50 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है। वहीं इस फोन को फुल चार्जर होने में 32 मिनट का समय लगता है, जबकि इसमें 5,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है।
वनप्लस 10 प्रो में 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जबकि इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं अगर कीमत की बात करें, तो इस फोन को 66,999 रुपए में खरीदा जा सकता है, जो कई एडवांस फीचर्स से लेस है।
Read Also: Google ने Pixel 8 Series में मिल रहा है ये खास फीचर, बड़ी-बड़ी मोबाइल कंपनियों को सताने लगा है डर