रेलवे स्टेशन पर खड़े TTE के ऊपर गिरा बिजली का तार, शरीर से उठने लगी चिनगारी

यह तो हम सभी जानते हैं कि बिजली का झटका बहुत ही खतरनाक होता है, जो किसी भी व्यक्ति की पल भर में जान ले सकता है। ऐसे में ज्यादातर लोग बिजली के तारों से दूरी बनाकर रखते हैं, जिसमें हर वक्त हाई वॉल्टेज का करंट दौड़ता रहता है।

लेकिन अक्सर बिजली की तार टूट कर जमीन पर गिर जाती है, जिसके संपर्क में आने से स्वस्थ इंसान की हालत बेहद खराब हो जाती है। ऐसा ही एक मामला पश्चिम बंगाल से सामने आया है, जहाँ प्लेटफॉर्म पर खड़े टीटीई के ऊपर बिजली की तार गिर गई और उसे जोरदार करंट लग गई।

टीटीई के ऊपर गिरा बिजली का तार

यह दिल दहला देने वाला मामला पश्चिम बंगाल के खड़गपुर रेलवे स्टेशन का है, जहाँ बीते बुधवार को प्लेटफॉर्म पर 2 टीटीई खड़े होकर बातचीत कर रहे थे। इसी दौरार प्लेटफॉर्म के ऊपर मौजूद बिजली की तार टूट गई और एक टीटीई के ऊपर गई, जिसके बाद उसे जोरदार झटका लग गया। Read Also: जल्दबाजी के चक्कर में ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसी लड़की, तभी अचानक से ट्रेन चलने लगी

बिजली के तार के संपर्क में आने उस टीटीई को जोरदार झटका लगा और वह शॉक खाकर प्लेटफॉर्म की पटरियों पर जा गिरा, जबकि उसके शरीर से चिनगारी निकलने लगी थी। इसके बाद टीटीई को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसकी हालत स्थिर बताई है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो

यह घटना रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बिजली की तार के संपर्क में आते ही टीटीई के शरीर का संतुलन बिगड़ गया, जिसकी वजह से वह झटका खाकर प्लेटफॉर्म की पटरी पर जा गिरा और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

Read Also: पाप और पुण्य की परीक्षा देने के चक्कर में हाथी के पैरों के बीच फंसा युवक, वायरल हुआ वीडियो