Eicher 280 Plus 4WD launched in India : भारत की प्रमुख ट्रेक्टर ब्रांड आयशर ने हाल ही में एक मिनी ट्रैक्टर लॉन्च किया जिसे 280 प्लस 4WD नाम दिया गया है। कंपनी के अनुसार 280 प्लस 4WD साल का सबसे आधुनिक मिनी ट्रैक्टर है। आयशर ने 280 प्लस 4WD मिनी ट्रैक्टर को ‘हर बात में प्लस’ टैगलाइन दिया है। यह मिनी ट्रैक्टर को 26 एचपी के पावर के साथ आता है और इसके माध्यम से किसान भाई छोटे मोटे काम के साथ बागवानी आसानी से कर सकते है। चलिए, इस लेख में इस मिनी ट्रैक्टर को विस्तार से जान लेते है।
आयशर 280 प्लस 4WD भारत में एक अलग पहचान बनाने के तैयार है। आयशर 280 प्लस 4WD 26 एचपी के पावर के साथ आता है वहीं इसमें 1290 सीसी इंजन मिलता है जो 2 सिलेंडर सिंगल क्लच इनलाइन फ्यूल इंजेक्शन पंप से लेश है। यह मिनी ट्रैक्टर 12 गियर के साथ आता है जिसमे 9 फॉरवर्ड और 3 रिवर्स गियर मिल जाते है। 280 प्लस 4WD मिनी ट्रैक्टर में ऑइल immersed ब्रेक्स मिल जाता है। इतना ही नहीं इसमें पावर स्टीयरिंग की सुविधा भी दी गई है।
अब इसके टायर के बारे में जान लेते है जिसमे इसके फ्रंट टायर्स 12.7 सेमी x 30.48 सेमी (5.0 x 12) साइज के साथ आता है और रियर टायर्स के साइज की बात की जाए तो इसमें 20.32 सेमी x 45.72 सेमी (8 x 18) मिल जाते है। इसका फ्रंट टायर 17.78 सेमी x 30.48 सेमी (180 / 85D12) और रियर टायर 21.08 सेमी x 50.80 सेमी (8.3 x 20) मोटाई के साथ आते है। इस मिनी ट्रैक्टर की लिफ्टिंग कैपेसिटी 750 किलोग्राम है।
आयशर 280 प्लस 4WD की लंबाई 2870 मिमी, चौड़ाई 1140 मिमी वहीं इसकी ऊंचाई 1320 मिमी है। इसका व्हीलबेस 1550 मिमी और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 23 लीटर है।आयशर 280 प्लस 4WD में टिपिंग ट्रेलर किट, स्विंगिंग ड्रॉ बार, कंपनी फिटेड ड्रॉबार, हिच रेल्स और टॉप लिंक एक्सेसरीज भी मिल जाते है जिससे किसान भाई बागवानी, स्प्रे और ट्रॉली से ढुलाई जैस काम बड़ी ही आसानी के साथ कर सकते है।
इस मिनी ट्रैक्टर की विशेषता 4WD सिस्टम है जो दो ऑप्शंस के साथ आता है जिसमे पहला ट्रैक्टर 3 फुट और दूसरा 3.6 फुट की चौड़ाई के साथ मिलता है। यह ट्रैक्टर खासकर उन भारतीय किसानों के सोच के ऊपर विकसित किया गया है जो आधुनिक खेती करना चाहते है। जहां किसान भाई इस ट्रेक्टर में एडवांस क्वालिटी के साथ बेहतरीन ऑन फील्ड प्रदर्शन फायदा उठा सकते है। इसमें सहायक वाल्व, सिंगल क्लच और दो गति पीटीओ (पावर टेकर-ऑफ) मिल जाट है। आयशर के अनुसार 280 प्लस 4WD मिनी ट्रैक्टर का उपयोग 30 कृषि संबधित कामों के लिए कर सकते है।
आयशर 280 प्लस 4WD कीमत की बात की जाए तो यह 3.7 लाख से 4.2 लाख रुपये तक जाती है। आपके लिए यह जानना जरुरी है की कीमतें उनके कार्य और खरीदारी की जगह के हिसाब से अलग अलग हो सकती है इसलिए अगर आप यह ट्रेक्टर खरीदने की सोच रहें है तो आप आयशर के नजदीकी डीलरशिप से कांटेक्ट कर सकते है जहां आपको सही कीमत की जानकरी मिल जाएगी।
Read Also: जगुआर की इलेक्ट्रिक रेंज रोवर, सिंगल चार्ज पर 700 KM की रेंज, जानें कब होगी लॉन्च