Homeइस रेलवे स्टेशन पर MA और B-TECH पास लड़कियां बेचती हैं चाय,...

इस रेलवे स्टेशन पर MA और B-TECH पास लड़कियां बेचती हैं चाय, मशीन से चेक की जाती है टी क्वालिटी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इन दिनों देश भर में MBA समेत B-TECH और MA टी स्टॉल बहुत ज्यादा फेमस हो रहे हैं, जहां बड़ी बड़ी डिग्री हासिल करने वाले छात्र स्वादिष्ट चाय बेचने के काम करते हैं। ऐसे में आपको देश के अलग अलग राज्यों में डिग्री धारक चाय बेचने वाले लोग मिल जाएंगे, जो पैसा कमाने के साथ साथ खूब सुर्खियां बटौर रहे हैं।

लेकिन क्या आपने कभी रेलवे स्टेशन पर पढ़ी लिखी लड़कियों को चाय बेचते हुए देखा ह, जो एक यूनिक ड्रेस कोड के साथ प्लेटफॉर्म पर घूमते हुए यात्रियों को बेहतरीन चाय सर्व करती हैं। अगर नहीं, तो हम आपको भोपाल जंक्शन पर चाय बेचने वाली अमेजिंक लड़कियों के बारे में बताने जा रहे हैं।

Educated girls selling tea at Bhopal station

डिग्री धारक लड़कियां बेच रही हैं चाय

भोपाल जंक्शन पर ट्रेन रूकते ही यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर लाल रंग की टी शर्ट और कैप पहने लड़कियों का ग्रुप दिखाई देता है, जो ट्रेन की खिड़कियों से बाहर झांक रहे यात्रियों को चाय सर्व करती हैं। यह खास सुविधा पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा शुरू की गई है, जिसमें यात्रियों को ऑन पेमेंट टी मुहैया करवाई जाती है।

इस सुविधा के लिए रेलवे ने बीएससी और बीटेक पास आउट छात्राओं को नौकरी पर रखा है, जो ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर आते ही यात्रियों को चाय बेचना शुरू कर देती हैं। इन लड़कियों की टीम को रेलवे स्टेशन पर चाय बनाने से लिए वेंडर लाइसेंस दिया गया है। ये भी पढ़ें – इंग्लिश में MA फिर भी नहीं मिली नौकरी तो लड़की ने खोल ली चाय की दुकान – ‘MA इंग्लिश चायवाली’

सेंसर मशीन से चेक होती है चाय की क्वालिटी

इन लड़कियों द्वारा बनाई गई चाय को एक खास मशीन से क्वालिटी चेक किया जाता है, जो सेंसर की मदद से काम करती है। इसके बाद यह लड़कियां लाल टी शर्ट और कैप पहने प्लेटफॉर्म पर चाय बेचने निकल जाती है, जिसमें से प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर सबसे ज्यादा चाय बिकती है।

इन लड़कियों की सुरक्षा के लिए यूनिफॉर्म में एक हिडन कैमरा भी लगाया गया है, ताकि उनके आसपास हो रही सारी गतिविधि रिकॉर्ड हो जाए और अगर कोई शख्स उनके साथ बदमीजी करता है, तो उसका चेहरा कैमरे में आ जाए।

Educated girls selling tea at Bhopal station

यात्रियों को साफ चाय सर्व करने की मुहिम

भोपाल जंक्शन पर मिलने वाली इस अनोखी चाय को पैकेट वाले पानी से बनाया जाता है, ताकि यात्रियों के स्वास्थ्य के साथ कोई खिलवाड़ न किया जाए। इसके साथ चाय जिस कप में सर्व की जाती है, उन्हें यूवी सैनिटाइजिंग मशीन से साफ करके यात्रियों तक पहुंचाया जाता है।

ऐसे में इन पढ़ी लिखी लड़कियों की टीम रोजाना भोपल जंक्शन पर सैकड़ों कप चाय के बेचती हैं, जो बिल्कुल साफ तरीके से तैयार की जाती है और उस चाय को पीने से यात्रियों की सेहत को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचता है।

फिलहाल सिर्फ भोपाल जंक्शन पर ही यात्रियों को इस तरह से चाय सर्व करने की सुविधा मुहैया करवाई जा रही है। लेकिन अगर यह योजना अच्छी तरह से काम करती है, तो इसे भविष्य में इराटरसी समेत देश के अन्य रेलवे स्टेशनों पर लागू किया जा सकता है। ये भी पढ़ें – UPSC की तैयार छोड़कर सड़क किनारे बेचने लगे चाय, आज देशभर में चलती है फ्रैंचाइजी

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular