Easy Ways to Re-Use RO Waste Water: जल ही जीवन है, आपने यह लाइन कई बार देखी, पढ़ी और सुनी होगी। लेकिन आज के दौर में पीने के लिए साफ और शुद्ध जल मिलना बहुत ही मुश्किल हो गया है, जिसकी वजह से बड़े और छोटे शहरों में पानी को प्योरिफाय करने के लिए RO का इस्तेमाल किया जाता है।
RO एक तरफ खारे और हार्ड पानी को पीने लायक बनाता है, तो वहीं काफी ज्यादा मात्रा में अशुद्ध पानी को बाहर भी फेंक देता है। भले ही अशुद्ध पानी पीने लायक न हो, लेकिन उसे कई अलग-अलग कामों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे न सिर्फ पानी की बर्बादी कम होगी, बल्कि कई कामों को आसानी से निपटाया जा सकता है।
कूलर में इस्तेमाल करें RO का पानी
गर्मी के सीजन में कूलर का इस्तेमाल काफी ज्यादा होता है, जिसे चलाने के लिए रोजाना कम से कम 5 से 6 बाल्टी पानी की जरूरत होती है। ऐसे में RO से निकलने वाले पानी को बाल्टी में इकट्ठा करके कूलर में भर सकते हैं और आप चाहे तो RO वाटर को नॉर्मल नल के पानी के साथ मिलकर भी कूलर के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
कार और बाइक की सफाई
RO के अशुद्ध पानी को कार और बाइक जैसे वाहनों की साफ सफाई के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है, क्योंकि घर पर वाहन धोने के दौरान नल का साफ पानी काफी ज्यादा मात्रा में वेस्ट हो जाता है।
वॉशरूम के लिए करें इस्तेमाल
RO के रनिंग वाटर को वॉशरूम के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है, फिर चाहे वह वेस्टर्न टॉयलेट हो या फिर इंडियन। वेस्टर्न टॉयलेट में फ्लश टैंक में RO के वेस्ट वॉटर को भरकर रखा जा सकता है, जबकि इंडियन टॉयलेट के लिए बाल्टी में पानी भरकर इस्तेमाल किया जा सकता है।
पेड़ पौधों की सिंचाई
अगर आपके घर में गमले मौजूद हैं या फिर आप गार्डनिंग का शौक रखते हैं, तो RO के रिजेक्टेड वाटर को पेड़ पौधों की सिंचाई के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। RO का पानी इतना अशुद्ध नहीं होता है कि वह पौधों की ग्रोथ को नुकसान पहुँचाए, जबकि इससे मिट्टी का उपजाऊ पन भी खत्म नहीं होता है।
घर की साफ सफाई के लिए करें इस्तेमाल
घर में पोंछा लगाने के लिए RO के वेस्ट वाटर का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसमें आप नमक या फिनाइल मिक्स कर सकते हैं। इसके अलावा छत, बालकनी, बॉथरूम और सीढ़ियों की धुलाई के लिए भी RO के पानी का इस्तेमाल करना बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है, जिससे पानी की अतिरिक्त बर्बादी नहीं होती है।
कपड़े धोने के लिए यूज करें RO वाटर
अगर आपके घर में रोजाना कपड़े धुलते हैं, तो आप इसके लिए RO के रनिंग वाटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए कपड़ों को RO के पानी से धोने के बाद एक बार साफ पानी में खंगाल लें, जिससे साफ पानी कम वेस्ट होगा और RO वाटर का सही इस्तेमाल भी हो जाएगा।
Read Also: सर्दियों से पहले खरीदें सस्ता और जल्दी पानी गर्म करने वाला गीजर, यहां मिल रहा है भारी छूट