Homeजम्मू की डॉ. नाज़िया प्लास्टिक की बोतलों और वेस्ट मैटेरियल्स से गार्डन...

जम्मू की डॉ. नाज़िया प्लास्टिक की बोतलों और वेस्ट मैटेरियल्स से गार्डन बना कर रही पर्यावरण का संरक्षण

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

प्रदूषण एक ऐसा शब्द है जिसका इज़ाद चीज़ों को बर्बाद करने के लिए ही हुआ है। एक तरह से हम कह सकते हैं कि यह स्वीट प्वाइजन की तरह होता है जो चीजों को धीरे-धीरे ख़त्म कर देता है। फिर वह चाहे ध्वनि प्रदूषण हो, जल प्रदूषण हो या वायु प्रदूषण हो। यह एक बहुत बड़ी समस्या बनकर लोगों के सामने खड़ी है। कैसे अनडिस्पोजेबल चीजों, जैसे प्लास्टिक की बोतलों, प्लास्टिक की थैलियाँ इत्यादि को रिसाइकल कर हमारे पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सके।

जम्मू की रहने वाली पर्यावरणविद् डॉ. नाज़िया रसूल लतीफी पर्यावरण प्रदूषण को कम करने के लिए एक इनोवेटिव स्टेप लिया है। जम्मू में प्लास्टिक की बोतलों और वेस्ट मैटेरियल्स से ही बना रही हैं गार्डन और कर रही है पर्यावरण को संरक्षित करने का काम।

Dr. Nazia Rasool Latifi ने जम्मू में प्लास्टिक की बोतलों से जो गार्डन बनाने का काम शुरू किया है, इससे न सिर्फ़ प्लास्टिक प्रदूषण कम हो सकेगा बल्कि वर्टीकल गार्डन के करें पानी की भी बचत होगी। इससे शहर में एक अलग नज़ारा देखने को मिलेगा।

ANI से हुए एक इंटरव्यू के दौरान बातचीत में Latifi ने कहा कि:-“मैंने एक सेमिनार में भाग लिया था जिसके बाद मुझे यह विचार आया। मुझे प्रकृति से प्यार है और मुझे कुछ करने का जुनून था इसलिए मैंने इसकी शुरुआत की। मैंने गांधी नगर में गवर्नमेंट कॉलेज फॉर वीमेन में वर्टिकल गार्डन बनाया था, जिसमें मैं पढ़ा रही थी।” उन्होंने पुलिस पब्लिक स्कूल, जम्मू विश्वविद्यालय में भी एक वर्टिकल गार्डन बनाया है जिसके बाद कई संगठन उनसे संपर्क कर रहे हैं। “

उन्होंने आगे कहा, “इस ड्रिप सिंचाई का उपयोग प्रक्रिया में किया जाता है ताकि पानी की कम मात्रा का उपयोग किया जाए। COVID-19 में जब एक स्वस्थ वातावरण की ज़रूरत है, तब यह एक अच्छी पहल है। मैं इसे स्टूडेंट्स को सिखाती हूँ ताकि आगे वह इसके ज़रिये कमाई भी कर सकें।”

डॉक्टर नाजिया, इस गार्डन को बनाने के लिए प्लास्टिक की बोतलों को पेंट कर सजा देती हैं, जिससे उनके बनाए हुए गार्डन और भी ज़्यादा सुन्दर दिखाई देते हैं। ऐसे गार्डन को यदि आप चाहे तो सिर्फ़ घर के बाहर ही बल्कि घर के अन्दर भी बना सकते हैं। उनका यह इनोवेटिव आइडिया क्रिएटिविटी का एक ज़बरदस्त नमूना है, जो खूबसूरती के साथ-साथ हमारे पर्यावरण का भी संरक्षण करती है।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular