Maruti Suzuki Baleno Discount Offer : मारुति सुजुकी की Baleno अगस्त 2023 महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है, जिसका डिजाइन और फीचर्स ग्राहकों को काफी पसंद आते हैं। ऐसे में मारुति सुजुकी सितंबर 2023 में स्पेशल सेल का आयोजन किया है, जिसके तहत बलेनो कार की खरीद पर भारी भरकम डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है।
यह ऑफर 1 सितंबर से 30 सितंबर 2023 तक जारी रहेगा, जबकि इस बीच बलेनो कार की खरीदारी करने वाले ग्राहकों को 45,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिल सकता है। इस ऑफर के तहत ग्राहकों को 20 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट दिया जाएगा, जबकि इसमें 10 हजार रुपए एक्सचेंज बोनस, 10 हजार रुपए का एडिशनल एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपए का स्क्रेपेज डिस्काउंट शामिल है।
बलेनो की बेस वेरिएंट की शुरुआती कीमत 6.61 लाख रुपए है, जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत 9.88 लाख रुपए है। इस कार में 1197 सीसी का दमदार इंजन दिया गया है, जो 22 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देता है और कार में सेफ्टी के लिए 6 एयर बैग्स की सुविधा दी गई है। ऐसे में आप बलेनो कार को 45 हजार रुपए के डिस्काउंट के साथ अपना बना सकते हैं।
Read Also: TVS Apache RTR 310 का धमाकेदार आगाज, कीमत और फीचर्स जानकार हो जाएंगे दीवाने