HomeIndiaDigene Gel सिरप पिने वाले सावधान! दवा असुरक्षित घोषित, तत्काल वापसी का...

Digene Gel सिरप पिने वाले सावधान! दवा असुरक्षित घोषित, तत्काल वापसी का आदेश हुआ जारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Digene Gel syrup : शरीर में होने वाली एसिडिटी, पेट दर्द, और गैस को कम करने के लिए इस्तेमाल होने वाली Digene Gel सिरप का इस्तेमाल बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। ड्रग्स कंट्रोल जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने इस दवा के खिलाफ एक एडवाइजरी अलर्ट जारी किया है।

DCGI के मुताबिक, इस दवा में स्वाद और गंध में बदलाव की शिकायतें मिली हैं। एक शिकायतकर्ता ने बताया कि डाइजीन जेल मिंट फ्लेवर की एक बोतल नियमित स्वाद (मीठा) और हल्के गुलाबी रंग की है, जबकि उसी बैच की दूसरे बोतल में कड़वे स्वाद और तीखी गंध के साथ सफेद रंग की थी।

इस मामले पर एबॉट इंडिया लिमिटेड ने DCGI ऑफिस को सूचित किया कि वो इस दवा को स्वैच्छिक रूप से वापस ले रही है। कंपनी ने कहा कि वो डाइजिन मिंट फ्लेवर बैच, और तीन अन्य जेल ऑरेंज फ्लेवर व गोवा में निर्मित उत्पाद के सभी वेरिएंट बंद कर रही है।

कंपनी ने बताया की स्वाद और गंध पर ग्राहकों की अलग-अलग शिकायतों के कारण हमने गोवा में बनी डाइजीन जेल एंटासिड दवा को वापस मंगा लिया है। हालांकि, टैबलेट और स्टिक पैक प्रभावित नहीं होंगे।”

DCGI ने कहा कि जिन लोगों के पास डाइजीन जेल सिरप है, वे उसे वापस कर सकते हैं। दवा वापस करने के लिए, वे दवा की बोतल पर दिए गए नंबर पर कॉल कर सकते हैं या कंपनी की वेबसाइट पर जा सकते हैं। DCGI ने लोगों से इस दवा का इस्तेमाल नहीं करने की सलाह दी है।

Read Also: ITC को बिस्किट पैकेट में एक बिस्किट कम होने पर लगा 1 लाख का जुर्माना, जानें क्या है पूरा मामला

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular