HomeमनोरंजनRaju Punjabi : ‘देसी देसी ना बोल्या कर छोरी रे..’ गाने वाले...

Raju Punjabi : ‘देसी देसी ना बोल्या कर छोरी रे..’ गाने वाले गायक राजू पंजाबी का निधन, 40 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Singer Raju Punjabi Death : हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री के प्रसिद्ध गायक राजू पंजाबी (Raju Punjabi) नहीं रहें। वह जिंदल अस्पताल में भर्ती थें। आज मंगलवार (22 August 2023) सुबह करीब 4 बजे उनका आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन से हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री को एक गहरा झटका लगा है। अचानक हुई मृत्यु से परिवार भी सदमे में है।

पीलिया की वजह से अस्पताल में हुए थें भर्ती Raju Punjabi

वह पिछले कई दिनों तक स्वास्थ्य संकट से जूझ रहें थें। उन्हें पीलिया हो गया था, जिसके बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। इलाज के दौरान स्थिति में सुधार हुआ तो उन्हें घर भेज दिया गया, लेकिन फिर अचानक स्वास्थ्य खराब होने की वजह से दुबारा अस्पताल में भर्ती किया गया था। पीलिया की वजह से लीवर और फेफड़ों मं संक्रमण हो गया था। बाद में तबीयत बिगड़ने के कारण वेंटीलेटर पर थे।

राजू पंजाबी की आयु 40 वर्ष थी। वह शादीशुदा थे और उनकी तीन बेटियां हैं। अपने परिवार के साथ राजू हिसार के आजादनगर में निवास करते थे। बताते चलें, उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव रावतसर खेड़ा में होगा।

Raju Punjabi के सुपरहिट गाने

राजू पंजाबी हरियाणा के चमकता हुआ सितारा थे। वह हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में ही नहीं बल्कि उत्तर भारत के लिए भी जाना पहचाना चेहरा थे। उनके गाने जैसे “सॉलिड बॉडी”, “सैंडल”, “तू चीज लाजवाब”, “दया राम की होरी”, “देसी- देसी”, “मुझे तेरा नशा है” आदि बहुत प्रसिद्ध थे। उन्होंने सपना चौधरी के साथ भी कई हिट गाने किए थे। “देसी-देसी ना बोल्याकर” गाने के बाद राजू पंजाबी पूरे उत्तर भारत में फेमस हो गए थे।

प्रदीप बुरा और पूजा हुड्डा ने म्यूजिक इंडस्ट्री के साथ साथ अपने व्यक्तिगत नुकसान का भी जिक्र किया है।

राजू पंजाबी का अंतिम गाना

राजू पंजाबी (Raju Punjabi) का अंतिम गाना “आपसे मिलके यारा हमको अच्छा लगा” 12 अगस्त 2023 को रिलीज हुआ। हालांकि इस दौरान वह अस्पताल में ही एडमिट थे। इस गाने को तैयार करने में दो साल का समय लगा था।

Read Also: Pankaj Tripathi के पिता ने दुनिया को कहा अलविदा, 99 साल की उम्र में ली आखरी सांस

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular