TMKOC: 15 साल से भी ज्यादा समय से तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC) टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो के रूप में जाना जाता है, जिसके फैन हर घर में भरे पड़े हैं. इस शो का हर कलाकार अपने अलग- अलग अंदाज से दर्शकों को बांधे रखता है, जिस कारण यह हर उम्र के लोगों को पसंद आता है, जिसे देखकर लोग लोटपोट हो जाते हैं.
यही वजह है कि 15 साल से इसने दर्शकों को बांध रखा है, पर पिछले काफी समय से दयाबेन इस शो से गायब हो गई थी, जिन्हें उनके फैंस काफी मिस कर रहे थे लेकिन अब 6 साल बाद ऐसा माना जा रहा है कि एक बार फिर से इस शो में दया बहन की वापसी होगी.
मेकर्स ने कन्फर्म की दयाबेन की वापसी
तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC) में एक बार फिर से दयाबेन लोगों को अपने बेबाकी अंदाज से हंसाने के लिए आ रही है. इस बात की कन्फर्मेशन खुद इस शो के मेकर्स ने किया है. दरअसल असीत मोदी ने सभी की फेवरेट दयाबेन उर्फ दिशा वकानी इस शो में वापसी पर मुहर लगाई है और एक स्पेशल इवेंट में शो की खूबसूरत झलक रीकैप में दिखाया गया जिसमें असित मोदी ने दिशा वकानी की कमबैक की घोषणा की है, क्योंकि उन्हें भी यह बात पता है कि भले ही 6 साल बीत गए हो पर आज भी उनके फैंस उनके किरदार को नहीं भुला पाए हैं.
इस वजह से छोड़ना पड़ा शो
आसीत मोदी के इस बयान के बाद तो अब फैंस का इंतजार और भी ज्यादा बढ़ चुका है, जो दयाबेन को दोबारा से तारक मेहता के उल्टा चश्मा (TMKOC) में अब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आपको बता दें कि 24 नवंबर 2015 को दिशा वकानी ने बिजनेसमैन मयूर पाडिया से शादी की थी जहां 2 साल बाद उन्होंने अपनी बेटी का स्वागत किया था, जिस वजह से वह इस शो से दूर हो गई थी, लेकिन अब असीत मोदी की इन कन्फर्मेशन ने उनके फैंस के चेहरे पर मुस्कान ला दी है. अब लोग उन्हें एक बार फिर से तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC) में देखने को पूरी तरह बेताब है.
Read Also: Bigg Boss OTT-2 के इन 5 कंटेस्टेंट को Google पर सबसे ज्यादा लोगों ने किया सर्च, एक तो बन चुकी है दिलों की धड़कन