HomeGARDENINGएक पौधा, जिसमें 40 साल पहले डाला गया था पानी, फिर भी...

एक पौधा, जिसमें 40 साल पहले डाला गया था पानी, फिर भी अब तक है हरा भरा, जानिए कैसे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

David Latimer Garden – हम सभी जानते हैं कि पानी पौधों की मूलभूत आवश्यकता होता है, बिना पानी के कोई भी पौधा ज़्यादा दिन तक ज़िंदा नहीं रह सकता है। पर आपको यह जानकर हैरानी होगी कि आज हम जिस पौधे के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, उसमें 40 सालों से पानी नहीं डाला गया है, फिर भी वह पौधा बंद बोतल में हरा भरा है।

यह कोई चमत्कार नहीं है बल्कि वैज्ञानिकों का किया गया एक कारनामा अथवा आविष्कार है। दरअसल कई सालों पूर्व इंग्लैंड में रहने वाले रिटायर्ड इलेक्ट्रिकल इंजीनियर डेविड लैतिमर (David Latimer) के दिमाग़ में एक विचार आया, जिसे उन्होंने अपने प्रयासों से एक सफल आविष्कार में बदल दिया। यह कोई बहुत जटिल या लंबी चौड़ी प्रोसेस नहीं है बल्कि एक छोटा-सा एक्सपेरिमेंट है, जिसे आप कोशिश करें तो घर पर भी आसानी से कर लेंगे।

Source- boredpanda.com

आखरी बार वर्ष 1972 में दिया गया था पानी

आप यह तस्वीर देखिए, इसमें सर्कुलर सील्ड ग्लास (Circular Sealed Glass) में जो हरे-भरे खूबसूरत पौधे दिखाई दे रहे हैं, जानते हैं उनमें अंतिम बार कब पानी दिया गया था, 1972 में, यानी 40 वर्षों पहले इस पौधे में पानी दिया गया था फिर इससे शायद खोला भी नहीं गया। पर कांच की बोतल में बंद इस हरे भरे पौधे को देखकर कोई नहीं कह सकता कि 40 सालों से यह बिना पानी के तन्दरुस्त जीवन जी रहा है। ऐसा आख़िर हुआ कैसे यह जानने से पूर्व हम यह पता कर लेते हैं कि वैज्ञानिक डेविड लैतिमर ने इस पूरे सेट अप को तैयार कैसे किया था।

वर्ष 1960 में 80 लीटर की कांच की एक बॉटल में उगाया गया था ये पौधा

यह वर्ष 1960 की बात है, ईस्टर का रविवार था। तब वैज्ञानिक डेविड लैतिमर ने अपना प्रथम Bottle Garden बनाया था। । उन्होंने यह भी बताया की पहले उन्होंने 10 गैलन के कांच की बोतल यानी 80 लीटर की बोतल में थोड़ा पानी व थोड़ी खाद डाली, फिर तार की सहायता से स्पाइडरवर्ट्स नामक बीज को उसमें डाल दिया। बीज डालने के बाद उन्होंने बोतल को सील कर दिया था। फिर 12 सालों बाद वर्ष 1972 में, उन्होंने इस बोतल का ढक्कन खोलकर थोड़ा पानी डाला और फिर से सील कर दिया। वह आखिरी बार था लिटमर ने वह बोतल खोली थी।

उसके बाद से लेकर अब तक 47 साल गुज़र गए, पर वह बोतल नहीं खोली गई। इसके बावजूद वर्ष 1960 से लेकर आज तक करीब 59 से 60 साल वह पौधा एक बंद बोतल में रहा, फिर भी ज़िंदा है तथा उसकी वृद्धि भी हो रही है। ऐसा कैसे सम्भव हुआ वह आपको आगे पढ़ने पर मालूम हो जाएगा…

Source- boredpanda.com

फोटोसिंथेसिस (Photosynthesis) प्रोसेस से हुई पौधे की ग्रोथ

यह पौधा जिस चीज़ से बिना पानी के ज़िंदा रहा, वह है धूप। डेविड लिट्मर ने पौधे की उस बोतल को एक ऐसे स्थान पर रखा था, जहाँ से धूप की किरणें सीधी उस बोतल पर पड़ती थी और बोतल पर धूप की किरने पड़ने की वज़ह से उसमें फोटोसिंथेसिस (Photosynthesis) की प्रोसेस शुरू हो गई। उस कांच के कंटेनर के अंदर उगने वाले पौधों को ज़िंदा रहने तथा वृद्धि के लिए बस रोशनी की आवश्यकता होती है।

उस बोतल के अंदर धूप की मदद से उस बीज को पोषण मिलने लगा, जिससे बीज से पौधा पनप गया। साथ ही बोतल के भीतर ऑक्सीजन तथा नमी भी बनने लगी थी। चूंकि अब बोतल में नमी बन रही थी तो उसकी वज़ह से पौधे को पानी भी मिलने लगा था। इसके अलावा पौधे के जो सूखे पत्ते गिरकर सड़ने लग जाते थे, उनके द्वारा उस बोतल में कार्बन डाई ऑक्साइड बनता था, कार्बन डाइऑक्साइड बनने की इस प्रक्रिया को सेलुलर रेस्पिरेशन कहा जाता है।

इस प्रकार से उन पौधों को बढ़ने के लिए सभी आवश्यक तत्व मिलने लगे थे। इस प्रकार से उस बोतल के अंदर एक पूरा ईको सिस्टम (Ecosystem) निर्मित हो गया था, यानी एक प्रकार से वह बोतल ही उस उन पौधों के लिए एक पूरी दुनिया बन गई थी, जिससे उन्हें जीने के लिए सारी आवश्यक चीजें प्राप्त हो रही थी और वह पौधे निर्बाध रूप से बढ़ते जा रहे थे।

Source- boredpanda.com

बोतल में बना पृथ्वी का माइक्रो वर्जन

दरअसल, इतने वर्षों तक उस बंद बोतल में हमारी पृथ्वी के समान ही एक ईकोसिस्टम बन गया या कहें कि पृथ्वी का एक माइक्रो वर्जन उस बोतल में निर्मित हो गया था, क्योंकि उसमें ऐसी परिस्थितियाँ बन गयी थीं कि उन पौधों ने धूप की सहायता से ख़ुद को ही अपना पोषण करने के काबिल बना लिया था तथा अपना ही एक पारितंत्र बना लिया था।

डेविड ने जो प्रक्रिया (David Latimer Garden) अपनाई, इस प्रक्रिया से उगाए जाने वाले गार्डन को कहते हैं–टेरेरियम गार्डन, जो कि इनडोर उद्यान अर्थात घर के ही भीतर उगाए जाने वाले गार्डन का एक प्रकार होता है। अब डेविड की आयु 80 वर्ष हो गयी है और उन्होंने अपने बाद इस आविष्कार को अपने बच्चों को सौंपने का निश्चय किया है।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular