HomeIndiaपटना से दिल्ली जाने में अब लगेंगे सिर्फ 8 घंटे, दानापुर से...

पटना से दिल्ली जाने में अब लगेंगे सिर्फ 8 घंटे, दानापुर से एक्सप्रेसवे तक Elevated Road को मिली मंजूरी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

पटना-बिहटा एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट के लिए एजेंसी का चयन हो गया है। सीगल वाईएफसी कंपनी 1969.39 करोड़ रुपये में इस प्रोजेक्ट को पूरा करेगी। 10 एजेंसियों ने इस प्रोजेक्ट के लिए टेंडर डाला था, जिनमें से सीगल वाईएफसी (Sigal WIFC Agency) को सबसे कम राशि में काम करने के लिए चुना गया है। अगले एक हफ्ते में एजेंसी को काम सौंप दिया जाएगा और अगले साल की शुरुआत में काम शुरू हो जाएगा।

इस 25 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट को दो साल और छह महीने में यानी 2026 सितंबर तक पूरा किया जाना है। इस प्रोजेक्ट से पटना शहर को बिहटा एयरपोर्ट से सीधी और तेज कनेक्टिविटी मिलेगी। दानापुर रेलवे स्टेशन के पास से शुरू होने वाला यह एलिवेटेड रोड बिहटा एयरपोर्ट के पास जाकर समाप्त होगा। इस रोड पर चार जगहों पर चढ़ने और उतरने की सुविधा होगी।

पटना से दिल्ली जाने में लगने वाला समय घटेगा

इस एलिवेटेड रोड के बनने से पटना से दिल्ली का सफर भी आसान हो जाएगा। अभी पटना से दिल्ली का सफर 12 घंटे से ज्यादा का है, लेकिन इस रोड के बनने के बाद यह सफर 7-8 घंटे में पूरा हो सकेगा। इस रोड के बनने से पटना के साथ-साथ आसपास के जिलों के लोगों को भी फायदा होगा।

यह एलिवेटेड रोड पटना-आरा-कोईलवर हाइवे का हिस्सा है। कोईलवर से बक्सर तक 92 किलोमीटर 4 लेन हाइवे बन चुका है। इस रोड के बनने के बाद पटना से बलिया, गाजीपुर, बनारस, विंध्याचल आदि शहरों का सफर भी आसान हो जाएगा।

Read Also: 2023 Bullet 350 Launched: रॉयल एनफील्ड ने बुलेट 350 का नया मॉडल किया लॉन्च, कीमत 1.74 लाख से शुरू

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular