IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16 वें सीजन का पहला क्वालीफायर मुकाबला खेला जा चुका है। जिसे चेन्नई ने जीतकर अपने नाम किया है और साथ ही फाइनल में प्रवेश किया है। लेकिन इस मुकाबले के साथ ही सीएसके (CSK) की मुश्किलें भी बढ़ गई है।
बता दें कि इस मुकाबले के दौरान धोनी और जडेजा (MS Dhoni and Ravindra Jadeja) के बीच में तनातनी देखने को मिली जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।
मैदान में भिड़े धोनी और जडेजा
दरअसल रविवार को चेन्नई और दिल्ली के बीच में एक मुकाबला हुआ था। चेन्नई की टीम ने रविवार को 77 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना कराया था मैच खत्म होने के बाद रवींद्र जडेजा और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मैदान पर कुछ बातचीत करते हुए दिखाई दिए। दोनों के हाव भाव को देखकर जैसा लग रहा था कि दोनों एक दूसरे से खुश नहीं है।
जहाँ धोनी उनको कुछ समझाते हुए दिखाई दिए तो वही जडेजा वहाँ पर नाखुश दिखाई दिए। वही मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया जा रहा है कि जडेजा और धोनी किसी बात पर मैदान में तनातनी हुई है।
जडेजा की पत्नी की ट्वीट ने दी हवा
हालांकि मैदान पर भी दोनों खिलाड़ियों की बात के बाद जडेजा ने अपने ट्विटर अकाउंट से फोटो को शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा हुआ था कि “कर्म आपके पास वापस आता है आज नहीं तो कल लेकिन यह बात पक्की है कि वह आपके पास वापस जरूर आएगा”
Follow your own Path…🙏 https://t.co/SFgmJhUKnw
— Rivaba Ravindrasinh Jadeja (@Rivaba4BJP) May 21, 2023
इस बात पर जडेजा की पत्नी ने तुरंत रिएक्शन दिया और फोटो को रिट्वीट करते हुए लिखा कि “आपको अपने रास्ते को फॉलो करना चाहिए।” बता दें कि धोनी और जडेजा के फैंस उनकी पत्नी के इस रिट्रीट को देखकर के दोनों की अनबन की खबरें यह कयास लगा रहे हैं।
Upstox knows but..some fans don’t 🤣🤣 pic.twitter.com/6vKVBri8IH
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) May 23, 2023
जडेजा को मैदान में समझाने पहुँचे CSK के CEO
गुजरात के खिलाफ पहले क्वालीफायर मुकाबले के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सीईओ रविंद्र जडेजा को मैदान में समझाते हुए नजर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है हालांकि कई सारे यूजर्स इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करा रहे हैं। जहाँ कुछ फैंस का कहना है कि वह जडेजा को धोनी से बहस ना करने पर समझाने आए थे
यहां देखें वीडियो-
Hope he stays back and this talk between Kasi sir and #jadeja had nothing to do with his post. 🥲 #MSDhoni𓃵 #CSKvGT #csk #jaddu #anbuden #yellove #cskfans #cskticket #iplfinal #IPLPlayoff pic.twitter.com/cPOGSdmihF
— Bharat Solanki (@TedBharat) May 23, 2023