Homeन्यूज़अपाहिज बन कर भीख मांगने वाली महिला के अकाउंट में मिले डेढ़...

अपाहिज बन कर भीख मांगने वाली महिला के अकाउंट में मिले डेढ़ करोड़ रूपये, पांच घरों की मालकिन भी है, हुई गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पैसे की लालच इंसान को कुछ भी करने पर मजबूर कर सकता है। पैसे के लिए कोई अमीर से गरीब बन सकता है तो कोई लाचार तो कोई अपाहिज तक बनने को तैयार है। ऐसी ही एक महिला है जो व्हीलचेयर पर बैठकर भीख मांगती हुई नज़र आ रही है, जिसके बैंक अकाउंट में एक करोड़ 42 लाख रुपया का पता चला है।

बैंक में डेढ़ करोड़ रुपए जमा है

सच ही कहा गया है कि आज के ज़माने में किसी पर आसानी से भरोसा करने लायक नहीं है। इस बात को सच कर दिखाया अपाहिज बनकर भीख मांगने वाली इस महिला ने। बताया जा रहा है कि यह महिला चलने फिरने में सक्षम है, लेकिन सिर्फ़ पैसे के लिए यह अपाहिज बनने का नाटक करती है और व्हीलचेयर पर बैठकर आने जाने वालों से भीख मांगती है। जब पुलिस को इस बात की ख़बर मिली और उसके बैंक अकाउंट का पता लगाया गया तब उसके अकाउंट में तीन मिलियन इजिप्शियन पाउंड यानी (भारतीय करेंसी में करीब डेढ़ करोड़ रुपये) पाया गया।

पांच घरों की मालकिन भी है

जी महिला मिस्र की रहने वाली है, जिसकी आयु 57 साल है। इसके पास इतने बैंक बैलेंस तो है ही और साथ में यह महिला 5-5 मकानों की मालकिन भी है।

NBT की ख़बर के मुताबिक़, यह महिला पैसे के लिए सिर्फ़ अपाहिज होने का नाटक करती है और भीख रूप में लोगों से अच्छी खासी रक़म वसूलती है। आसपास के लोगों का यहाँ तक कहना है कि उन लोगों ने इस महिला को कभी-कभी अपने पैरों से चलते हुए भी देखा है। वह अपने देश के कई राज्यों में घूम-घूम कर भीख मांग चुकी है।

खैर जांच में उस महिला की पहचान नफीसा के रूप में हुई है। जांच के बाद पुलिस ने यहाँ तक कहा कि उसे कोई बीमारी नहीं है और उसके पास एक नहीं दो-दो बैंक में खाते हैं। जिनमें कुल जमा राशि करीब डेढ़ करोड़ रुपये हैं। फ़िलहाल पुलिस लगातार उस महिला से पूछताछ कर रही है जिससे और भी बातों का खुलासा हो सके कि इसके पीछे का कारण क्या था?

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular