गाय ने पिलाया कुत्ते के बच्चों को दूध, भावुक कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

आज के आधुनिक दौर में कोई भी वीडियो या तस्वीर सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो जाती है, जिसकी वजह से लोगों को हर रोज कुछ नया और रोमांचक देखने को मिलता है। ऐसे में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक गाय कुत्ते के बच्चों को दूध पिलाते हुए नजर आ रही है।

भावुक कर देने वाला अनोखा वीडियो

मां की ममता की कोई सीमा नहीं होती है, जो भूखे बच्चों का पेट भरने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। इस बात का जीता जागता उदाहण इन दिनों सोशल मीडिया पर देखने के मिल रहा है, जिसमें एक गाय और कुत्ते के बच्चों की भावुक कर देने वाली वीडियो वायरल हो रही है।

इस वीडियो को आईएफएस ऑफिसर सुशांत नंदा ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट में शेयर किया है, जिसमें एक गाय जमीन पर लेटी हुई है जबकि कुत्ते के पिल्ले उसका दूध पी रहे हैं। भूख से तड़प रहे इन बच्चों को गाय ने न सिर्फ अपना दूध पिलाया, बल्कि उन्हें जीवनदान भी दिया है।

इस वीडियो को अब तक सैकड़ों लोग देख चुके हैं, जबकि इसमें ढाई हजार से ज्यादा लाइक भी आ चुके हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है, जबकि कई यूजर्स ने इसे लेकर भावुक कमेंट भी किए हैं। हालांकि यह वीडियो कहाँ का है, इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है। इसे भी पढ़ें – अब गाय के गोबर से तैयार होगी बिजली, एक गाय के गोबर से पूरे साल जगमग होंगे 3 घर