HomeIndiaरक्षाबंधन पर बहनों के लिए योगी सरकार का बड़ा ऐलान, 29 अगस्त...

रक्षाबंधन पर बहनों के लिए योगी सरकार का बड़ा ऐलान, 29 अगस्त की आधी रात से बसों में फ्री यात्रा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Raksha Bandhan 2023: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा का तोहफा दिया है। इस आदेश के मुताबिक, 29 अगस्त की मध्यरात्रि 12 बजे से 31 अगस्त की मध्यरात्रि 12 बजे तक यूपी रोडवेज और सिटी बसों में महिलाओं के लिए यात्रा निशुल्क रहेगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा, “भाई-बहन के स्नेह के पावन प्रतीक पर्व रक्षाबंधन के सुअवसर पर उ.प्र. में सभी माताओं, बहनों व बेटियों के लिए 29 अगस्त की रात्रि 12 बजे से 31 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक उत्तर प्रदेश की सरकारी बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की गई है। मातृशक्ति को स्नेह पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं!”

इस आदेश से पूरे उत्तर प्रदेश में रहने वाली महिलाओं को लाभ होगा। इससे महिलाओं को अपने भाई के घर राखी बांधने के लिए जाने में आसानी होगी।

महिलाओं ने इस कदम का स्वागत किया

रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा का तोहफा दिए जाने की घोषणा के बाद महिलाओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया है। महिलाओं ने कहा कि यह एक अच्छा कदम है, जिससे उन्हें आर्थिक राहत मिलेगी।

Read Also: Onam 2023 Date: दक्षिण भारत का सबसे बड़ा त्योहार, जानें तारीख, शुभ मुहूर्त और महत्व

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular