Homeसाउथ फिल्म की एक एक्शन सीन में चिरंजीवी ने सोनू सूद को...

साउथ फिल्म की एक एक्शन सीन में चिरंजीवी ने सोनू सूद को पीटने से मना किया, कहा लोग मुझे कोसेंगे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पैसे तो बहुत लोगों के पास होते हैं, लेकिन उन पैसों से दूसरों की मदद करने की हिम्मत बहुत कम लोगों में होती है। और इस लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने का जो काम सोनू सूद ने कर दिखाया वह शायद ही कोई और कर पाता। आज गरीबों के मसीहा बन गए है सोनू सूद और इतना ही नहीं लॉकडाउन के बाद इस समय भी सोनू सूद ज़रूरतमंद लोगों के बीमारी का इलाज़ करवा रहे हैं और उन्हें रोजगार भी दिलवाने का काम कर रहे हैं और यही वज़ह है कि आज उनके फॉलोअर्स में लाखों की बढ़ोतरी हो चुकी है। इसी बीच सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ अपना एक अनुभव भी साझा किया है।

सोनू सूद ने बताया कि हम अपनी आने वाली तेलुगू फ़िल्म “आचार्य” की शूटिंग कर रहे थे और शूटिंग के दौरान जब हम लोग एक्शन सीक्वेंस कर रहे थे तब साउथ फ़िल्म के प्रसिद्ध हीरो चिरंजीवी (जो इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं) ने मुझसे कहा कि इस फ़िल्म में तुम्हारा होना मेरे लिए समस्या है, क्योंकि इस फ़िल्म के एक एक्शन सीन में मुझे तुम्हें मारना है और मैं तुम्हें मार नहीं सकता। अगर मैं ऐसा करता हूँ तो लोग मुझे गालियाँ देंगे और छोड़ेंगे नहीं।

आपको बता दें कि अब इस सीन को बदला जा रहा है और इसके पीछे की वज़ह है सोनू सूद का रियल लाइफ में हीरो बनना। फ़िल्म के निर्माता को भी पता है कि अगर वह कोई ऐसा सीन डालेंगे तो उनकी फ़िल्म नहीं चलने वाली। जहाँ पहले ज्यादातर सोनू सूद विलेन की भूमिका निभाया करते थे तो वही अब फ़िल्म निर्माता सोनू सूद को लीड रोल के लिए भी ऑफर कर रहे हैं। लोगों के बीच सोनू सूद की बन चुकी छवि को लेकर कई फ़िल्म निर्माता अब अपनी फ़िल्म की स्क्रिप्ट तक बदल दे रहे हैं।

सोनू सूद ने इन बातों को “वी द वीमेन” के वर्चुअल सेशन में साउथ की फ़िल्म आचार्य’ से जुड़ा यह रोचक किस्सा शेयर किया। इस फ़िल्म से जुड़ी एक और बात को सोनू सूद ने बताया कि एक सीन में चिरंजीवी ने मेरे ऊपर पैर रखा था इसलिए इस सीन को भी बदल कर फिर से शूट किया गया है। उन्होंने कहा कि चिरंजीवी ने मेरे फैंस के डर से फ़िल्म के सीन में मुझे पीटने से भी साफ़ तौर पर मना कर दिया।

सोनू सूद ने अपने और भी कई अनुभव शेयर करते हुए कहा कि 2020 में मेरी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पूरी तरह से बदल गई। फिलहाल उन्हें पांच ऐसे फ़िल्म्स के ऑफर भी मिले हैं जिनमें वे मुख्य भूमिका में नज़र आ सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यह मेरे जीवन की नई शुरुआत है, जो काफ़ी अच्छी और मजेदार होगी।

सोनू सूद के अगर पर्सनल लाइफ की बात की जाए तो उनका जन्म पंजाब के लुधियाना में हुआ था। उनकी माँ एक शिक्षिका थी। अपनी शुरुआती पढ़ाई के बाद सोनू सूद ने वाईसीसीई नागपुर से इलेक्‍ट्रानिक्‍स में इं‍जीनियरिंग किए। लेकिन इंजीनियरिंग करने के बाद उन्होंने फिल्‍मों में एक्टिंग करने का फ़ैसला लिया।

तो वहीं अगर सोनू सूद के प्रोफेशनल लाइफ की बात की जाए तो वह एक अभिनेता के साथ-साथ मॉडल और निर्माता भी हैं। आज तक उन्होंने कई फ़िल्मों में काम किया है जिसमें बॉलीवुड, टॉलीवुड, कॉलीवुड और कन्नड़ फ़िल्म में शामिल है और बात अगर बॉलीवुड की-की जाए तो उन्होंने अनगिनत फ़िल्मों में काम किया है जिन्हें गिनना काफ़ी मुश्किल है।

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत शहीदे-ए-आजम फिल्‍म से की थी। लेकिन इसके साथ ही बहुत सारी फ़िल्में ऐसी हैं, जिनमें उन्होंने दमदार भूमिका निभाई है, जैसे:-युवा, चंद्रमुखी, आशिक बनाया आपने, जोधा अकबर, सिंह इज किंग, एक विवाह ऐसा भी, अरूंधति, दबंग, बुड्ढा होगा तेरा बाप, शूटआऊट एट वडाला, रमैया वस्तावैयया, आर राजकुमार, इंटरटेनमेंट, हैप्‍पी न्‍यू ईयर, गब्‍बर इज बैक, दबंग 3 इत्यादि।

इसी तरह आने वाले दिनों में भी सोनू सूद गरीबों की मदद करते रहें और अपनी भलाई से लोगों के लिए प्रेरणा बनते रहें।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular