Homeन्यूज़अपने बेटे को बेदखल करके पालतू कुत्ते के नाम की जायदाद, सच...

अपने बेटे को बेदखल करके पालतू कुत्ते के नाम की जायदाद, सच साबित हुई बॉलीवुड फिल्म एंटरटेनमेंट की कहानी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आमतौ पर माता पिता अपनी संपत्ति और जमा पूंजी को अपने बच्चों के नाम कर देते हैं, ताकि वह बेहद जिंदगी जी सके। लेकिन मध्य प्रदेश के एक किसान ने अपने जीवन की सारी कमाई एक कुत्ते के नाम कर दी है, जिसकी वजह से पूरे राज्य में उनकी चर्चा हो रही है।

बॉलीवुड फिल्म एंटरटेनमेंट (Entertainment) से मिलती जुलती यह घटना मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से सामने आई है, जहाँ एक किसान ने अपनी आधी जायदाद कुत्ते के नाम कर दी।

Om-Verma-gave-his-property-to-a-pet-dog

क्या है पूरा मामला

छिंदवाड़ा के बारीबड़ा गाँव में रहने वाले 50 वर्षीय किसान ओम वर्मा (Om Verma) की दो शादियाँ हुई थी, पहली पत्नी से उन्हें तीन बेटियाँ और एक बेटा है। जबकि दूसरी शादी से ओम वर्मा को दो बेटियाँ हुई, ऐसे में उन्होंने आधी संपत्ति अपनी दूसरी पत्नी के नाम कर दी वहीं आधी जायदाद अपने पालतू कुत्ते जैकी को दे दी।

दरअसल ओम वर्मा अपनी पहली पत्नी से जन्में बेटे के व्यवहार से बहुत ज्यादा दुखी है, जिसकी वजह से उन्होंने अपनी जायदाद में उसे एक पैसा तक नहीं दिया। वहीं किसान का पालतू कुत्ता जैकी अपने मालिक के प्रति बहुत वफादार है और उन्हें बहुत ज्यादा प्यार भी करता है।

क्यों की कुत्ते के नाम जायदाद?

किसान ओम वर्मा का मानना है कि जो प्यार और देखभाल बेटे से मिलनी चाहिए थी, वह उन्हें पालतू कुत्ते से मिल रही है। ऐसे में उन्होंने अपनी आधी संपत्ति जैकी के नाम कर दी, ताकि उनके मरने के बाद कोई न कोई जैकी का ख्याल रख ले। किसान ओम वर्मा ने जैकी के नाम की गई संपत्ति को लेकर एक वसीयत भी तैयार करवाई है, जिसमें उन्होंने साफ-साफ शब्दों में लिखा है कि उनके मरने के बाद जो व्यक्ति जैकी की देखभाल करेगा उसकी संपत्ति पर उसी का अधिकार होगा।

इसके साथ ही किसान ने अपनी वसीयत में इस बात का जिक्र किया है कि उनकी दूसरी पत्नी चंपा वर्मा और जैकी ने उनकी बहुत सेवा की है, इसलिए उनकी संपत्ति और जमा पूंजी पर भी इन दोनों का अधिकार होना चाहिए। किसान ओम वर्मा ने अपने पालतू कुत्ते के नाम आधी संपत्ति करके यह बता दिया कि जो उनकी सेवा और प्यार करेगा, उनकी जमा पूंजी पर उसकी हक होगा। किसान का बेटा अपने पिता के प्रति कोई जिम्मेदारी नहीं निभाता है, इसलिए उन्होंने अपने बेटे को जमीन, जायदाद से बेदखल कर दिया।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular