HomeIndiaआंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए बड़ी खुशखबरी, रिटायरमेंट की उम्र 62 से बढ़ाकर...

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए बड़ी खुशखबरी, रिटायरमेंट की उम्र 62 से बढ़ाकर 65 साल, मानदेय भी बढ़ा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh Govt) ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं (Anganwadi Workers) को बड़ी सौगात दी है। सरकार ने उनकी सेवानिवृत्ति की उम्र 62 से बढ़ाकर 65 साल कर दी है। इससे इन कर्मचारियों को अपने करियर में और अधिक समय तक सेवा करने का मौका मिलेगा।

छत्तीसगढ़ के महिला एवं बाल विकास विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। आदेश के मुताबिक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की सेवानिवृत्ति की उम्र 62 साल से बढ़ाकर 65 साल कर दी गई है। यह आदेश 1 अप्रैल 2023 से प्रभावी है।

इसके अलावा, सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के मानदेय में भी बढ़ोतरी की है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 6,500 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया गया है। आंगनबाड़ी सहायिकाओं का मानदेय 3,250 रुपये से बढ़ाकर 5,000 रुपये और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 4,500 रुपये से बढ़ाकर 7,500 रुपये कर दिया गया है।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की सेवानिवृत्ति पर एकमुश्त भुगतान का भी प्रावधान है। कार्यकर्ताओं को सेवानिवृत्ति होने पर 50 हजार रुपए और सहायिका को 25 हजार रुपए दिया जाएगा।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के लिए यह एक बड़ी राहत है। इससे इन कर्मचारियों को आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा मिलेगी।

Read Also: बिहार के युवाओं के लिए खुशखबरी! नीतीश सरकार दे रही है 10 लाख रुपये, जाने डिटेल्स

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular