Homeन्यूज़इस शख्स ने ₹71 हज़ार की स्कूटी के लिए खर्च कर दिए...

इस शख्स ने ₹71 हज़ार की स्कूटी के लिए खर्च कर दिए ₹16.15 लाख रूपये, जानिए क्या है पूरा मामला

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Chandigarh News – आपने बहुत से शौकीन लोगों को देखा होगा जो अक्सर अपने शौक को पूरा करने के लिए ऐसे ऐसे कामों को अंजाम दे जाते हैं, जो किसी आम आदमी को दांतों तले उंगलियां दबाने पर मजबूर कर दे। कुछ ऐसा ही एक वाकया नजर आया है चंडीगढ़ में, जहां एक महोदय ने मात्र एक स्कूटी खरीदने के लिए 16.15 लाख रुपए खर्च कर दिये। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्या था उस नंबर प्लेट में और कौन सी वह स्कूटी है ? जिसकी इतनी कीमत है, तो चलिए हम आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है।

क्या होती है वीआईपी नंबर प्लेट ? What is VIP number plate?

नंबर प्लेट तो सभी वाहनों में होती है। किंतु कुछ लोग अपने वाहनों के लिए कुछ विशेष नंबरों की नंबर प्लेट चाहते हैं। यह नंबर आम वाहनों के रजिस्ट्रेशन के दौरान उपलब्ध नहीं होते है। इन्हें RTO द्वारा एक विशेष नीलामी के दौरान नीलाम किया जाता है, जिसे अक्सर अमीर लोग अपना स्टेटस दिखाने के लिए खरीदते हैं। यह लोग अपने वाहनों के लिए 9999 या 1111 जैसी नंबर प्लेट खरीदने के लिए लाखों रुपए खर्च कर देते हैं।

हालांकि नंबर प्लेट की नीलामी उसके आधार मूल्य से ही शुरू होती है, जो कि एक आम नंबर प्लेट के मूल्य के बराबर होती है। इसके बाद नीलामी बढ़ते-बढ़ते लाखों रुपए तक पहुंच जाती है और जो सबसे ज्यादा बोली लगाता है, वह नंबर उसी को दिया जाता है।

brij mohan

कौन है वो शख्स

चंडीगढ़ (Chandigarh) के सेक्टर 23 में रहने वाले बृज मोहन (Brij Mohan) वह व्यक्ति हैं, जिन्होंने अपनी स्कूटी के लिए 16.15 लाख रुपए की भारी-भरकम रकम खर्च की है। बृज मोहन एक एडवरटाइजिंग प्रोफेशनल है। अब आप यह जानने के लिए बहुत ही उत्सुक होंगे कि वह कौन सी स्कूटी है, जिसके लिए इतनी कीमत चुकाई गई।

तो हम आपको बता दें कि वह कोई असाधारण स्कूटी नहीं वह एक साधारण होंडा एक्टिवा (Honda Activa) है जिसे बृजमोहन ने मात्र ₹71 हज़ार में खरीदा और उसके लिए उन्होंने नंबर लेने के लिए 15.44 लाख रुपए खर्च किए। उन्होंने अपनी स्कूटी के लिए CH 01 CJ 0001 नंबर लिया है।

क्या है वीआईपी नंबर लेने की वजह?

जब बृज मोहन जी से जब इसकी वजह जानने की कोशिश की गई, तो उन्होंने बताया कि अभी तो वे इस नंबर को अपनी स्कूटी में इस्तेमाल करेंगे, किंतु कुछ समय पश्चात वह एक कार खरीदेंगे, जिसको ध्यान में रखते हुए उन्होंने यह नंबर खरीदा है।

और कौन-कौन से नंबरों की हुई नीलामी?

इस नंबर के अलावा और भी नंबरों की नीलामी हुई है, जो इस प्रकार है- CH 01 CJ 002 नंबर नीलामी में 5.4 लाख में और CH 01 CJ 007 4.4 लाख में बिकी, वहीं CH 01 CJ 003 4.2 लाख में बिकी।

कैसे खरीदे जाते हैं VIP नंबर?

सबसे पहले आपको परिवहन मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। उसके बाद आपको अपना क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) चुनना होगा। उसके बाद आपको फैंसी नंबरों की लिस्ट दिखेगी। इसमें से आपको अपने पसंद का नंबर चुनकर एक फॉर्म भरना होता है, इसके बाद ₹1000 फीस भरनी होगी, जो वापसी योग्य नही है। इस तरह से VIP नंबर के लिए आपका आवेदन पूरा हो जाता है। इसके बाद आप नीलामी में भाग ले सकते हैं और बड़ी बोली लगाकर उसे प्राप्त कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें – नौकरी की टेंशन खत्म! शुरू करें यह आसान बिजनेस और रोजाना कमाएं 5,000 रूपये, जानें आसान तरीका

ये भी पढ़ें – चीन ने बनाया नकली सूरज, असली सूर्य के मुकाबले 5 गुना ज्यादा गर्म है तापमान, साल 2040 तक उत्पन्न करेगा बिजली

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular