Homeबिज़नेसघर पर कितना कैश रखने की होती है लिमिट, जल्दी पढ़ ले...

घर पर कितना कैश रखने की होती है लिमिट, जल्दी पढ़ ले नियम नहीं तो बाद में होगा पछतावा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारत सरकार द्वारा देश में जब से नोटबंदी की गई है, तब से आम नागरिक अपने घर पर ज्यादा कैश रखने से डरता है। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि घर पर ज्यादा कैश रखने की स्थिति में अगर दोबारा कभी नोटबंदी जैसा फैसला लिया गया, तो आम नागरिकों को फिर से बैंक की लंबी लाइन में लगना पड़ेगा।

ऐसे में कई बार यह खबर सुनने को भी मिलती है कि सरकार ने घर में कैश रखने की सीमा तय कर दी है, जिसकी वजह से आम नागरिक घर पर 3 से 15 लाख रुपए तक नकदी रख सकते हैं। लेकिन हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से यह साफ किया गया है कि घर में कैश रखने को लेकर कोई नियम या सीमा तय नहीं की है।

कैश का होना चाहिए सही हिसाब

ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि क्या भारतीय नागरिक अपने घर पर कितना भी कैश रख सकते हैं, तो इसका जवाब है हाँ। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मानें तो घर पर नकदी रखने की कोई लिमिट तय नहीं की गई है, इसलिए आम नागरिक अपने घर पर कितना भी कैश रख सकते हैं।

हालांकि घर पर रखे हुए कैश का नागरिकों के पास सही ब्यौरा होना चाहिए, यानी आपने वह पैसे कहाँ से कमाए हैं या फिर आपके पास कैश कहाँ से आया, इस बात का हिसाब नागरिकों के पास होना चाहिए। इतना ही नहीं घर पर रखी हुई नकदी पर टैक्स चुकाना भी अनिवार्य है, ऐसे में अगर आपके घर में रखा हुआ कैश सही स्रोत से कमाया गया है तो आपके ऊपर कोई कार्यवाही नहीं होगी।

लेकिन अगर कोई भी नागरिक घर पर कैश के रूप में काला धन छिपाता है या फिर उसकी आड़ में टैक्स की चोरी करता है, तो उस स्थिति में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आपके घर में छापा मार सकता है। ऐसे में अगर आम नागरिक नकदी से जुड़ा सही हिसाब नहीं दे पाते हैं, तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा सकती है और उसके ऊपर भारी जुर्माना भी लगाया जा सकता है।

Read Also : 1 दिसंबर से बदल जाएंगे ये 4 जरूरी नियम, 30 नवंबर से पहले निपटा ले, सीधा आपकी जेब पर होगा असर

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular