Homeटेक & ऑटोसर्दियों से पहले खरीदें सस्ता और जल्दी पानी गर्म करने वाला गीजर,...

सर्दियों से पहले खरीदें सस्ता और जल्दी पानी गर्म करने वाला गीजर, यहां मिल रहा है भारी छूट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Geyser Price : भारत में सितंबर का महीना खत्म होते ही मौसम में बदलाव आने लगता है, जिसकी वजह से सुबह सवेरे गर्म या गुनगुने पानी से नहाने में अलग ही आनंद आता है। लेकिन सर्दी के सीजन की शुरुआत के साथ ही गीजर के दाम अचानक से बढ़ जाते हैं, जिसकी वजह से आम आदमी के लिए गीजर की खरीदारी करना मुश्किल हो जाता है।


ऐसे में आप चाहे तो आज ही गीजर की शॉपिंग कर सकते हैं, जो बजट फ्रेंडली होने के साथ-साथ काफी किफायती भी होते हैं। यह गीजर ठंडे पानी को मिनटों में उबाल देता है, जिससे पानी को बार-बार गर्म करने और बेवजह बिजली खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ती है।

DIGISMART 15 LITER GEYSER

इस लिस्ट में पहला नाम DIGISMART कंपनी का आता है, जिसके 15 लीटर वॉटर कैपेसिटी वाले गीजर को फ्लिपकार्ट से मात्र 3, 826 रुपए में खरीदा जा सकता है। वैसे तो इस गीजर की असल कीमत 10 हजार रुपए के आसपास है, जबकि दुकानदार गीजर की कीमत पर कोई खास डिस्काउंट भी नहीं देते हैं।

KANISHKA 25 LITER GEYSER

फ्लिपकार्ट पर 25 लीटर वॉटर कैपेसिटी वाला KANISHKA गीजर सिर्फ 4, 029 रुपए की कीमत पर मिल रहा है, जो बड़े परिवारों के लिए काफी सुविधाजनक साबित हो सकता है। इस गीजर में एक ही बार में 25 लीटर पानी को गर्म करके नहाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है, जबकि यह गीजर बिजली की खपत भी कम करता है।

V-GUARD 3 LITER INSTANT GEYSER

इंस्टेंट नूडल्स की तरह वी-गार्ड का इंस्टेंट गीजर ठंडे पानी को बिल्कुल गर्म कर देता है, जिसकी वॉटर कैपेसिटी 3 लीटर के आसपास है। यह गीजर सिर्फ 2 से 3 मिनट के अंदर ठंडे पानी को गर्म कर देता है, जबकि फ्लिपकार्ट से इस गीजर को सिर्फ 2, 849 रुपए की कीमत पर खरीदा जा सकता है जो सिंगल लोगों के लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।

SUMMERCOOL 15 LITER GEYSER

इस लिस्ट में आखिरी नाम समर कूल वॉटर गीजर का आता है, जिसमें 15 लीटर की वॉटर कैपेसिटी मिलती है। इस गीजर को फ्लिपकार्ट से मात्र 2, 299 रुपए की कीमत पर खरीदा जा सकता है, जो बिजली की कम खपत करता है और बड़े परिवार में इस्तेमाल करने के लिए बेहतरीन है।

Read Also: 200MP कैमरा, 50MP सेल्फी और 19GB RAM के साथ लॉन्च हुआ Honor 90 5G, कीमत बस इतनी

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular