Homeबिज़नेसDonkey Milk Startup Story: गधी के दूध से ब्यूटी प्रोडक्ट्स बनाकर करोड़ों...

Donkey Milk Startup Story: गधी के दूध से ब्यूटी प्रोडक्ट्स बनाकर करोड़ों का व्यापार कर रहा युवक, डेयरी फार्मिंग में नई क्रांति

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Donkey Milk Startup Story: इन दिनों दुनिया भर में डेयरी फार्म का व्यापार काफी तेजी से फल फूल रहा है, जिसमें लागत से कई गुना ज्यादा मुनाफा होता है। यही वजह है कि देश भर के युवा अच्छे पैकेज वाली नौकरी छोड़कर डेयरी फार्मिंग (Dairy Farming) के बिजनेस में दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

आमतौर पर डेयरी फार्मिंग (Dairy Farming) में गाय, भैंस या बकरी का पालन किया जाता है, जिनके दूध को बाज़ार में अच्छे दामों में बेचा जाता है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी डेयरी फार्मिंग के बारे में बतान जा रहे हैं, जिसमें गधी का पालन पोषण किया जाता है और उससे प्राप्त होने वाले दूध से लाखों का बिजनेस संभव है।

Donkey Milk Startup Story

गधी पालन करने वाला बिजनेसमैन (Donkey Milk Startup Story)

डेयरी फार्मिंग (Dairy Farming) के क्षेत्र में नई क्रांति लाने का श्रेय एबी बेबी (Aby Baby) को दिया जा सकता है, जो मूल रूप से केरल के रहने वाले हैं। एबी बेबी ने डेयरी फार्म में गधी का पालन करने का फैसला लेकर सबको चौंका दिया था, जिसका प्रचलन भारत में न के बराबर है।

इस काम को शुरू करने में एबी बेबी को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने हालातों से हार नहीं मानी और पूरी हिम्मत के साथ चुनौतियों का सामना करके डेयरी फार्म का काम शुरू किया। आज एबी बेबी हर महीने लाखों रुपए की कमाई कर रहे हैं, वह भी गधी का दूध और मूत्र बेचकर।

ये भी पढ़ें- हाथी का गोबर आपको करा सकता है करोड़ों की कमाई, जानिए इस अनोखे व्यवसाय की कहानी

दोस्त से मिला बिजनेस शुरू करने का आइडिया

एबी बेबी हमेशा से कुछ अलग करने की चाह रखते थे, लेकिन डेयरी फार्म का बिजनेस शुरू करने की प्रेरणा उन्हें अपने दोस्त से मिली। एबी बेबी के दोस्त लंदन से आए थे, जिन्होंने भारत आकर मच्छर भगाने वाली दवा बनाने का स्टार्टअप शुरू किया था।

ऐसे में अपने दोस्त का स्टार्टअप देखकर एबी बेबी को अपना बिजनेस शुरू करने का आइडिया मिला, जिसके बाद उन्होंने डेयरी फार्म का काम करने का फैसला किया। लेकिन एबी बेबी गाय, भैंस या बकरी का पालन नहीं करना चाहते थे, इसलिए उन्होंने अपने व्यापार के लिए गधी का चुनाव किया।

बिजनेस के लिए छोड़ दी आईटी की जॉब

एबी बेबी एक आईटी कंपनी में मार्केटिंग मैनेजर के पद पर जॉब करते थे, लेकिन उन्होंने डेयरी फार्म का व्यापार शुरू करने के लिए अपनी अच्छी खासी नौकरी छोड़ दी। इसके बाद उन्होंने साल 2006 में फार्म में गधी का पालन शुरू किया, जिसके लिए उन्हें अपने केरल वाले घर में वापस लौटना पड़ा।

दरअसल एबी बेबी ने गधी का फार्म शुरू करने से पहले काफी रिसर्च वर्क किया था, जिससे उन्हें पता चला था कि प्राचीन मिस्र में रानियाँ खुद को जवान और सुंदर बनाए रखने के लिए गधी के दूध से स्नान करती थी। इतना ही नहीं आज के समय में गधी के दूध की मार्केट में काफी मांग हैं, जबकि उनके फार्म की संख्या काफी कम है।

ऐसे में एबी बेबी ने साल 2015 में पूरे साउथ इंडिया में घूमकर अलग-अलग नस्ल की 32 गधी खरीद ली थी, जिनके लिए उन्होंने ढाई एकड़ की जमीन खरीद कर उसमें घास उगाई थी। इसी घास के जरिए फार्म में मौजूद गधी के लिए चारा तैयार किया जाता है, जिससे ज्यादा मात्रा में दूध प्राप्त होता है।

नुकसान झेला, लेकिन नहीं मानी हार

एबी बेबी को इस काम की शुरुआत करने में काफी मुश्किल आई, क्योंकि उन्हें गाइड या निर्देश देने वाला कोई नहीं था। ऐसे में शुरुआत में एबी बेबी को करोड़ों रुपए नुकसान भी झेलना पड़ा था, यह पैसा उन्होंने अपने रिश्तेदारों और भाईयों से कर्ज के रूप में लिया था।

हालांकि डेयरी फार्म में नुकसान झेलने के बावजूद भी एबी बेबी ने हार नहीं मानी, क्योंकि उन्हें यकीन था कि एक न एक दिन उन्हें इस काम में सफलता जरूर प्राप्त होगी। इस तरह सब्र और मेहनत के दम पर एबी बेबी ने दोबारा से फार्म का काम शुरू किया, जिसमें उन्हें धीरे-धीरे सफलता मिलने लगी।

Donkey Milk Startup Story

गधी के दूध से तैयार करते हैं कॉस्मेटिक (Donkey milk products)

डेयरी फार्म में गधी से प्राप्त होने वाले दूध से कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स (Cosmetic products) बनाए जाते हैं, जिसमें ब्यूटी क्रीम, शैंपू और बाथ सोप आदि शामिल हैं। इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स को बनाने के लिए एबी बेबी रोजमेरी का भी इस्तेमाल करते हैं, जिससे अच्छी खूशबू प्राप्त होती है।

एबी बेबी का कहना है कि गधी के दूध का सेवन करने या उससे बने प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से कई प्रकार की बीमारियाँ दूर होती हैं, जबकि त्वचा सुंदर व जवान होती है। उन्होंने इंटरनेट की मदद से अपने प्रोडक्ट्स की ऑनलाइन बिक्री भी शुरू कर दी है, जिसके लिए डॉलफिनीबा डॉट कॉम नाम वेबसाइट बनाई गई है।

बेहद कीमती होता है गधी का दूध

आपको बता दें कि गधी का दूध काफी औषधीय गुणों से भरपूर होता है, जिसकी वजह से बाज़ार में इसकी कीमत काफी ज्यादा है। भारत में गधी का दूध 5 से 6 गजार रुपए प्रति लीटर (1 litre donkey milk price) की दर से बिकता है, जबकि उसके मूत्र की कीमत 500 रुपए प्रति लीटर के आसपास है।

रिसर्चर की मानें तो गधी के दूध में (Donkey milk benefits) टीबी, अस्थमा, पीलिया और एलर्जी जैसी बीमारियों को खत्म करने की शक्ति होती है, जिसकी वजह से बाज़ार में इसकी मांग काफी ज्यादा है। वहीं एक गधी की कीमत लगभग 80 हजार से 1 लाख रुपए के बीच होती है, जिसे एक बार खरीद कर करोड़ों रुपए का व्यापार किया जा सकता है।

एबी बेबी ने यह साबित कर दिया कि अगर व्यक्ति अपने मन में ठान ले, तो वह मुश्किल से मुश्किल काम को भी पूरा कर सकता है। आज उनके फार्म में 23 गधी और 20 जेनीज मौजूद हैं, जिनसे प्राप्त होने वाले दूध से वह करोड़ों रुपए के ब्यूटी प्रोडक्ट्स बना और बेच रहे हैं।

ये भी पढ़ें- कभी 100 रुपए में किया था ऑफिस बॉय का काम, आज धान की पराली से प्लाईवुड बनाकर कमा रहे हैं करोड़ों रुपए

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular