Homeबिज़नेसईट, गिट्टी और सीमेंट के बढ़ते दामों ने लोगों की तोड़ी कमर,...

ईट, गिट्टी और सीमेंट के बढ़ते दामों ने लोगों की तोड़ी कमर, मकान बनवा रहे लोगो के लिए जरुरी खबर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हर किसी का सपना होता है खुद का घर बनाना लेकिन इस समय घर निर्माण के सामग्रियों में काफी ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिल रही हैं। पिछले 2 महीनों से लगातार घर निर्माण के सामग्रियों में बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है। जिससे कंस्ट्रक्शन में खासा असर देखने को मिल रहा है।

बीते 2 महीनों की बात की जाए तो सिर्फ इन 2 महीनों में ही गिट्टी सीमेंट और ईंट के भाव में लगभग 20 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी देखी गई है।

ईट, गिट्टी और सीमेंट के भाव में हुई 20 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

बता दें कि पिछले 2 महीने से घर निर्माण के सामग्री में काफी ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। 2 महीने पहले जो ईंट 16 से 17 हजार के बीच एक ट्रॉली (1590 पीस) मिल रही थी। वही ईंट इस समय लगभग 19 से 20 हजार में मिल रही है। इसी तरह गिट्टी के दाम में भी काफी ज्यादा बदलाव देखने को मिला है।

जी हाँ 2 महीना पहले 110 फुट गिट्टी 9000 से 9500 रुपया में मिल रहा था लेकिन अब यह 11 से 12 हजार में मिल रहा है। ठीक इसी प्रकार सीमेंट की बोरियों के दामों में भी बढ़ोतरी हुई है। 2 महीने पहले जो सीमेंट की बोरी 400 रुपया में मिलती थी वही सीमेंट की बोरी इस समय 430 रुपया का मिल रहा है।

फ्लाइ ऐश ईंटों के दामों में भी पिछले 4 महीने से बढ़ोतरी देखी जा रही है। पहले जो फ्लाइ ऐश 10 इंच वाला ईंट जहाँ 8.50 से 9.50 रूपये तक बिकता था। इस समय वहीं फ्लाइ ऐश ईंट 9.50 से 10.50 रुपया तक बिक रहा है।

सरिया और बालू की कीमतों ने दी राहत

हालांकि, इस समय एक राहत वाली खबर भी आ रही है। दरअसल, सरिया और बालू के रेट में कमी देखने को मिला है। पहले 110 फिट बालू 8 हजार रुपया में मिलता था लेकिन अब वहीं बालू सिर्फ 6 हजार में मिल रहा है। यानी बालू में 2 हजार रुपया का भारी गिरावट देखने को मिला है।

वहीं सरिया भी इस समय लोगों को राहत देने का काम कर रहा है। पहले 1 क्विंटल सरिया 8500 का मिलता था लेकिन अभी 1 क्विंटल सरिया मात्र 6500 रुपया में मिल रहा है। यानी सरिया की कीमत में भी 2 हजार रुपया का भारी गिरावट देखने को मिल रहा है

Read Also : SBI, HDFC और ICICI बैंक में से कौन दे रहा है FD पर ज्यादा ब्याज, जानें कहाँ मिलेगा ज्यादा मुनाफा

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular