Budget Friendly Apple MacBook : एप्पल हमेशा अपने प्रोडक्ट्स की कीमत बहुत ज्यादा रखता है, जिसकी वजह से आम लोग आइफोन और आइपैड जैसी चीजें खरीदने से पहले सौ बार सोचते हैं। एप्पल का मैकबुक (Apple MacBook) बहुत ही कम लोगों के पास देखने को मिलता है, जिसकी वजह स मैकबुक को अक्सर अमीरी और क्लास के साथ जोड़कर देखा जाता है।
Budget Friendly Apple MacBook
लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि एप्पल कंपनी बहुत ही जल्द कम कीमत वाला मैकबुक लॉन्च करने वाली है, ताकि आम आदमी बिना किसी छिछक के एप्पल के लैपटॉप का इस्तेमाल कर सके। इन दिनों एप्पल कंपनी एक बजट फ्रेंडली लैपटॉप को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसकी कीमत मैकबुक के मुकाबले बहुत ही कम होगी।
इस बजट फ्रेंडली लैपटॉप में मेटल केस की सुविधा मिलेगी, जिसे क्रोमबुक को टक्कर देने के लिए मार्केट में लॉन्च किया जा रहा है। एप्पल के इस लैपटॉप की कीमत 30 से 40 हजार रुपए के बीच होने की उम्मीद जताई जा रही है, जिसे जून 2024 में लॉन्च किया जा सकता है। इस लैपटॉप को एजुकेक्शन सेक्टर के लिए बनाकर तैयार किया जाएगा, जहाँ सबसे ज्यादा लैपटॉप की बिक्री होती है।
Read Also: भारत का पहला UPI-ATM लॉन्च, बिना डेबिट कार्ड के निकलेगा पैसा, जानें तरीका